newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुलिस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर, लोगों ने लिखा ‘गरीब है, गैर जिम्मेदार नहीं’

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दो बच्चे पत्ते का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दो बच्चे पत्ते का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दो बच्चे पत्ते का मास्क लगाए खड़े दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘जब एक तस्वीर एक लाख शब्दों के लायक हो। कोई कैप्शन?’

मशहुर उद्योगति आनंद महिंद्रा ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया तो लोगों ने इनके ट्वीट के रिप्लाई में भी ऐसी और तस्वीरें डाल दी। जिसमें ऐसे ही अद्भुत तरीके से पत्तों के तैयार मास्क का इस्तेमाल करते लोग दिख रहे हैं।

शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई। लोग इस फोटो की तारीफ करने लगे।

इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए बच्चों की जमकर सराहना की। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गरीब है, गैर जिम्मेदार नहीं’।

वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘मैं गरीब हूँ साहब, देशधर्म जानती हूँ, मजबूर नहीं मजबूत हूं, समाज बचाना जानती हूं।’

जिसके बाद एक यूजर ने लिखा, ‘लाचारी कितनी भी हो पर समझदारी होनी चाहिए।’