newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: नवाब मलिक की बढ़ेगी मुश्किलें! फडणवीस के बाद नारायण राणे की चेतावनी, ‘बम फोड़ने को तैयार’

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंत्री नवाब मलिक पर पलटवार किया है। उन्होंने फडणवीस पर एनसीपी नेता के हमले को गलत बतया है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के आरोप गलत है। वो फुलझड़ियां न छोड़ें, मेरे पास उनके खिलाफ बम तैयार है, जल्द ही उसका खुलासा करूंगा।

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स केस को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर महाराष्ट्र में इन दिनों खूब सियासत हो रही है। सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक आर्यन खान का बचाव कर रहे है। ड्रग्स केस को लेकर वो भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे है। इसके साथ नवाब मलिक ने मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को भी घसीट लिया।इसी बीच मामले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे की एंट्री हो गई है। नारायण राणे ने नवाब मलिक को जमकर आड़े हाथों लिया। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंत्री नवाब मलिक पर पलटवार किया है। उन्होंने फडणवीस पर एनसीपी नेता के हमले को गलत बतया है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के आरोप गलत है। वो फुलझड़ियां न छोड़ें, मेरे पास उनके खिलाफ बम तैयार है, जल्द ही उसका खुलासा करूंगा।

बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। जिनमें फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस दिखाई दे रही थी। अलग-अलग इन दोनों तस्वीरों में वह दोनों के साथ एक शख्स और खड़ा है। जिसे नवाब मलिक ने जयदीप राणा बताया है, जो एक ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में सजा काट रहा है।

Nawab Malik

नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक पर पलटवार किया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा की जो तस्वीर शेयर की है वह चार साल पुरानी है। अब जयदीप राणा से फडणवीस के परिवार का कोई संबंध नहीं है। वहीं पूर्व सीएम फडणवीस ने बताया है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध है। जिसके सबूत वह मीडिया और NCP अध्यक्ष शरद पवार को दिवाली के बाद देंगे।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को आर्यन खान रेव पार्टी के दौरान एनसीबी अधिकारियों के पकड़ में आए थे। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें हिरासत में भेज दिया था। इस बीच शाहरुख और गौरी ने अपने लाडले को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। दो मर्तबा सेशन कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाने पर मुंबई हाईकोर्ट हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस बीच शाहरुख ने बड़े-बड़े वकीलों की फौज खड़ी कर दी, तब जाकर आर्यन को बीते 28 अक्टूबर को जमानत मिली और 30 अक्टूबर को वे अपने घर लौटे।