नई दिल्ली। अवधेश हत्याकांड में मुख़्तार अंसारी को एक बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़े एक 32 साल पुराने मामले में सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। जिसमें उसको दोषी करार दिया गया है।वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने माफिया मुख़्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिस वक्त इस मामले में सुनवाई हो रही थी उस समय कोर्ट के भीतर और बाहर भरी सुरक्षा व्यवस्था को तैनात किया गया था। अवधेश पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के भाई थे, जिनको कि वैन से आए बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घात उतार दिया था। इसके बाद इस हत्या के पीछे माफिया मुख़्तार अंसारी पर आरोप लगाए गए थे।
Varanasi’s MP MLA court awards life imprisonment to jailed mafia Mukhtar Ansari in 1991 Awadhesh Rai murder case pic.twitter.com/hcM7OTrN79
— ANI (@ANI) June 5, 2023
क्या था मामला ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अवधेश राय एक नेता थे। वे पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई हैं। तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे। सुबह का वक्त था। एक वैन से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में अवधेश राय का शरीर गोलियों से बुरी तरह छलनी हो गया था।
उत्तर प्रदेश: अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया।
3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। pic.twitter.com/f90qcTITc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
अवधेश राय को घटना के फ़ौरन बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गोलियां इतनी ज्यादा लगी थी कि वो बच न सके। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पूरा पूर्वांचल सहम उठा था। पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया। साथ में भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा। इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम भी अब तो मर चुका है।
वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड मामले में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई#MukhtarAnsari #CourtVerdict #AwdheshRaiMurder pic.twitter.com/lj2Jb0BMlW
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) June 5, 2023