newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari: अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख़्तार अंसारी को उम्रकैद, 31 साल 10 महीने बाद मिली सजा

Mukhtar Ansari: अवधेश राय को घटना के फ़ौरन बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गोलियां इतनी ज्यादा लगी थी कि वो बच न सके। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पूरा पूर्वांचल सहम उठा था। पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया। साथ में भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा। इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम भी अब तो मर चुका है।

नई दिल्ली। अवधेश हत्याकांड में मुख़्तार अंसारी को एक बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़े एक 32 साल पुराने मामले में सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। जिसमें उसको दोषी करार दिया गया है।वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने माफिया मुख़्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिस वक्त इस मामले में सुनवाई हो रही थी उस समय कोर्ट के भीतर और बाहर भरी सुरक्षा व्यवस्था को तैनात किया गया था। अवधेश पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के भाई थे, जिनको कि वैन से आए बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घात उतार दिया था। इसके बाद इस हत्या के पीछे माफिया मुख़्तार अंसारी पर आरोप लगाए गए थे।


क्या था मामला ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अवधेश राय एक नेता थे। वे पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई हैं। तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे। सुबह का वक्त था। एक वैन से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में अवधेश राय का शरीर गोलियों से बुरी तरह छलनी हो गया था।

अवधेश राय को घटना के फ़ौरन बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गोलियां इतनी ज्यादा लगी थी कि वो बच न सके। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पूरा पूर्वांचल सहम उठा था। पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया। साथ में भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा। इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम भी अब तो मर चुका है।