newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: वैक्सीन का विरोध करते रह गए अखिलेश, पिता मुलायम सिंह ने लगवाई पहली डोज

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना के टीके की पहली डोज लखनऊ में ले ली हैं। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह की वैक्सीन लगाते हुए तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता जा रहा है। हर दिन कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं महामारी के इस दौर में वैक्सीन को एक बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन कुछ सियासी पार्टियां वैक्सीनेशन को लेकर लगातार राजनीति करती आ रही है। इनमें से एक दल समाजवादी पार्टी भी है। जो वैक्सीन को लेकर केंद्र और यूपी सरकार पर हमला बोलती रही है। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैक्सीन को लेकर बेतुका बयान भी दे चुके है। बता दें कि अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम भाजपा का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। क्योंकि मुझे भाजपा पर भरोसा नहीं है।

एक तरफ जहां अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन का विरोध करते रह गए। वहीं उनके पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना के टीके की पहली डोज लखनऊ में ले ली हैं। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह की वैक्सीन लगाते हुए तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

उधर वैक्सीन लगवाते मुलायम सिंह की तस्वीर ट्वीट करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।

यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा, एक अच्छा संदेश, आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।