newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर हुआ प्रदर्शन

पाक के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया। इस मामले को लेकर सिख समुदाय आक्रोशित है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को पत्थरबाजी हुई तो उसका गुस्सा भारत में भी देखने को मिला। इसको लेकर शनिवार को पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन भी हुआ। भाजपा की तरफ से ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के खिलाफ विरोध जताया गया। इसके अलावा सिख यूथ सेवा फ्रंट ने भी इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।

nankana sahib gurudware photo

पाकिस्तान में हुई इस करतूत पर दिल्ली में सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। सिखों ने इस मसले को भारतीय विदेश मंत्रालय के समक्ष भी उठाया है। इसको लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि सिख भाईचारा पाकिस्तान में सिखों को धमकियां देने वाले प्रयासों का पुरजोर विरोध कर रहे है।

Manjindar Singh Sirsa

आपको बता दें कि ननकाना साहिब सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का जन्म हुआ था।

दरअसल पाक के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया। इस मामले को लेकर सिख समुदाय आक्रोशित है।

Imran Khan

अब सवाल उठता है कि दुनियाभर में भारत के खिलाफ फर्जी माहौल बनाने जुटे इमरान खान अपने ही देश के अल्पसंख्यकों पर खामोश क्यों हो जाते हैं? आखिर क्यों इमरान खान को पाकिस्तान में हिंदू और सिखों पर हो रहे जुल्मों पर सन्नाटा छा जाता है? इमरान खान शायद ये भूल गए हैं कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते…।