newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narada Sting Case: ममता बनर्जी के मंत्रियों को आज भी जेल में गुजारनी होगी रात, नहीं मिली जमानत

Narada Sting Case: इस पूरे मामले पर गौर करें तो 2014 में नारदा टीवी न्यूज चैनल के मैथ्यू सैमुअल ने कथित स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसमें तृणमूल कांगेस के मंत्री, सांसद और विधायक जैसी शक्ल के लोग एक कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर पैसे लेते नजर आए थे।

नई दिल्ली। नारदा स्टिंग टेप मामले में गिरफ्तार हुए ममता बनर्जी के मंत्रियों को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। ऐसी सूरत में ममता के मंत्री आज भी जेल में रात काटेंगे। आपको बता दें कि टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई अब कल(गुरुवार) दोपहर 2 बजे होगी। ऐसे में तबतक ये सभी जेल में ही रहेंगे। गुरुवार को होने वाले मामले की सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अर्जित बनर्जी करेंगे। बता दें कि बुधवार को हुई सुनवाई में फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की ओर से सिद्धार्थ लुथरा पेश हुए थे। हालांकि कोर्ट की तरफ से इन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि, CBI ने इन मामलों को बंगाल से बाहर स्थानांतरिक करने को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई है।

Narada Scam

सीबीआई ने इस याचिका में टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी का भी नाम शामिल किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नारदा स्टिंग टेप मामले को राज्य से स्थानांतरित करने की मांग करने वाली CBI द्वारा दायर एक याचिका में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को पक्षकार बनाया गया है।

Mamta Banerjee

इस पूरे मामले पर गौर करें तो 2014 में नारदा टीवी न्यूज चैनल के मैथ्यू सैमुअल ने कथित स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसमें तृणमूल कांगेस के मंत्री, सांसद और विधायक जैसी शक्ल के लोग एक कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर पैसे लेते नजर आए थे। इस टेप के बाहर आने के बाद बंगाल में राजनीतिक सनसनी मच गई थी। खास बात ये रही कि, ये टेप 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक किये गये थे। वहीं मार्च 2017 में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।