newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan Ad Controversy: आमिर खान के नए एड पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, कहा-किसी की भी भावना को…

Aamir Khan Ad Controversy: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एक निजी बैंक के लिए आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है। मेरा आमिर खान जी से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह के विज्ञापन करे वो। खास कर आमिर खान के भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों, देवी देवताओं को एड आते जाते रहते हैं। मैं इसे उचित नहीं मानता हूं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के सितारे इन दिनों काफी खराब चल रहे है। हाल ही में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। जिस तरह से आमिर खान, करीना कपूर खान समेत निर्देशक फिल्म के हिट होने का अंदेशा लगा रहे थे। उसके उल्ट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म को देश में विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बायकॉट करने की मांग भी की गई। वहीं फिल्म के पीटने पर आमिर खान ने दर्शकों से  माफी भी मांगी थी। इसी बीच फिल्म लाल सिंह चड्ढा से उनका पीछा छूटा भी नहीं था कि अब वो अपने टीवी विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। आमिर खान के इस विज्ञापन पर हिंदू विरोध और रीति रिवाज के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। जिसके बाद आमिर खान एक बार फिर से लोगों के हाथों ट्रोल भी हो रहे है।

इसी बीच अब आमिर खान के हिंदू विरोध एड को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने मीडिया के समक्ष आकर आमिर खान के इस विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एक निजी बैंक के लिए आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है। मेरा आमिर खान जी से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह के विज्ञापन करे वो। खास कर आमिर खान के भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों, देवी देवताओं को एड आते जाते रहते हैं। मैं इसे उचित नहीं मानता हूं। इस तरह से तोड़-मरोड़ कर अभिनय करने से धर्म  विशेष की भावनाए आहत होती है और इसीलिए किसी भी भावना को आहत करने की इजाजत उन्हें नहीं। इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर रिएक्शन देते हुए एक्टर पर जमकर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि आमिर ऐसी फिल्में क्यों बनाते हो जिसकी वजह से माफी मांगनी पड़े।

बता दें कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए किए गए इस विज्ञापन में आमिर खान के साथ कियारा आडवाणी भी है। विज्ञापन में दोनों को नवविवाहित जोड़ा दिखाया गया है। आमिर खान के इस एड में हिंदुओं की रीति रिवाज का मजाक उड़ाया गया है। एड में दुल्हन के स्थान पर दुल्हा, दुल्हन के घर जाता है। इसके अलावा जब दुल्हन की जगह दूल्हे बने आमिर खान घर में पहला कदम रखते है जो कि हिंदू परंपरा के बिल्कुल उल्टा है और आमिर खान अंत में बोलते है कि सदियों से जो परंपरा चली आ रही है वो चलती रहती है ऐसा क्यों।

हालांकि ये पहली मर्तबा नहीं है जब आमिर खान के किसी एड को लेकर बवाल मचा हो। इससे पहले भी आमिर खान अपने CEAT टायर के विज्ञापन को लेकर मुश्किल में घिर गए थे। लोगों ने आमिर खान के आक्रोश जताते हुए हिन्दू विरोधी करार दिया था। इसके अलावा आमिर खान ने फिल्म पीके में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया था। जिसको लेकर देशभर एक्टर को विरोध का सामना भी करना पड़ा था।