newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nature’s Havoc In Uttarakhand : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, कहीं भीषण लैंड स्लाइड तो कहीं भयंकर बारिश बनी आफत, सामने आए भयावह वीडियो

Nature’s Havoc In Uttarakhand : चमोली में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तुंगनाथ पागल नाला के पास सड़क पर अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। भारी बारिश के कारण हल्द्वानी के कई इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति आ गई है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड में मानसून आते ही प्रकृति ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कहीं भीषण लैंड स्लाइड से आवागमन बाधित हो गया है तो कहीं भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। प्रकृति द्वारा बरपाए जा रहे कसर के कई वीडियो सामने आए हैं जिनको देखकर वहां के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

प्रदेश के धाराचूला-तवाघाट-आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास आज भारी भूस्खलन हुआ। हालांकि गनीमत ये रही कि कोई भी वाहन की लैंड स्लाइड की चपेट में नहीं आया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं, बद्रीनाथ मार्ग पर पड़ने वाले जोशीमठ में बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहां पगनों गांव में बारिश का कहर देखने को मिला। पिछले साल भी बारिश के चलते पहाड़ों से इस कदर पानी आ रहा है जो लोगों को घरों में घुस गया है। पानी इतनी तेज रफ्तार से नीचे आ रहा है जिसको देखकर ही डर लग रहा है।

वहीं, चमोली में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तुंगनाथ पागल नाला के पास सड़क पर अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। इस मलबे की चपेट में आने से एक ट्रक भी फंस गया है। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई। रास्ता खुलवाने का काम जारी है।

दूसरी तरफ, भारी बारिश के कारण हल्द्वानी के कई इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति आ गई है। एसबीआई नहर के पास के कई घर इससे प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने वहां जाकर स्थिति का निरीक्षण किया है। गुलाबघाटी के पास भी सड़क प्रभावित होने से यातायात बाधित है। जल निकासी के जल्द से जल्द इंतजाम किए जा रहे हैं।

हलद्वानी के एसडीएम पारितोष वर्मा का कहना है कि भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या देखी जा रही है। जल निकासी के लिए जेसीबी का उपयोग करके समस्या का समाधान किया जा रहा है।