newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Appointed New State Inharges : बीजेपी ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्त किए नए प्रभारी और सह प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

BJP Appointed New Inharges : लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कम सीट आने के बाद बीजेपी लगातार मंथन कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बदलाव करते हुए नई सूची जारी की है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है। वहीं डॉ. नरेंद्र सिंह को सह प्रभारी, पंजाब बनाया गया है। पार्टी सांसद संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट राज्यों का प्रभारी जबकि वी. मुरलीधरन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कम सीट आने के बाद बीजेपी लगातार मंथन कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारियों और उप प्रभारियों की नियुक्ति की है। यूपी के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया प्रभारी और संजय टंडन को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं पार्टी सांसद संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट राज्यों का प्रभारी जबकि वी. मुरलीधरन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तरुण चुग को जम्मू कश्मीर का प्रभारी और आशीष सूद को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई को झारखंड प्रभारी के तौर पर बरकरार रखा गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभार सौंपा गयाा है जबकि अपराजिता सारंगी को केरल की सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बिहार का प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े को जबकि दीपक प्रकाश को उनके सहयोगी के रूप में सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभार दिया गया है वहीं सुरेंद्र नागर को सह प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ सांसद डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को कर्नाटक के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सुधाकर रेड्डा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है। वहीं डॉ. नरेंद्र सिंह को सह प्रभारी, पंजाब बनाया गया है।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश प्रभारी जबकि रेखा वर्मा को सह प्रभारी के तौर पर पार्टी की ओर से नियुक्ति दी गई है। मध्य प्रदेश में डॉ. महेंद्र सिंह को प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अशोक सिंघल को अरुणाचल प्रदेश, नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, दुष्यत पटेल को दमन द्वीप, अशीष सूद को गोवा, डॉ. अजीत गोपचड़े, को मणिपुर, देवेश कुमार को मेघालय, अनिल एंटोनी को नगालैंड, निर्मल कुमार सुराना को पुंडुचेरी और डॉ. दिलीप जायसवाल को सिक्किम का प्रभारी बनाया है।