newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conversation Between PM Narendra Modi & Team India : रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को बताया क्यों चखी थी पिच की मिट्टी, प्रधानमंत्री और वर्ल्ड चैंपियंस के बीच हुई थी मजेदार बातें

Conversation Between PM Narendra Modi & Team India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा ने यह भी पूछा कि ट्राफी लेने के लिए वो जो खास तरीके से चलकर गए थे उसके पीछे की क्या कहानी है। इस पर रोहित ने जवाब दिया कि टीम के बाकी लोगों ने ऐसा करने को बोला था, तभी पीएम बोले कि ये आईडिया यजुवेंद्र चहल का था क्या, इस पर सभी लोग हंस पड़े। रोहित ने बताया कि यह चहल और कुलदीप यादव का आईडिया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टी20 वर्ल्डकप जीतकर लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच कल हुई मुलाकात का वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को बांटा। वहीं पीएम और प्लेयर्स के बीच हंसी-मजाक भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि उन्होंने फाइनल मैच जीतने के बाद पिच की मिट्टी क्यों खाई थी। इस पर रोहित ने कहा कि हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार हमने कर दिखाया। जहां पर वो जीत हासिल हुई मुझे उस जीत का स्वाद चखना था इसलिए मैंने पिच से मिट्टी उठाकर मुंह में डाल ली।

इस दौरान पीएम ने रोहित ने यह भी पूछा कि ट्राफी लेने के लिए वो जो खास तरीके से चलकर गए थे उसके पीछे की क्या कहानी है। इस पर रोहित ने जवाब दिया कि यह टीम के लोगों ने ऐसा करने को बोला था तभी पीएम बोले कि ये आईडिया यजुवेंद्र चहल का था क्या तो इस पर सभी लोग हंस पड़े। रोहित ने बताया कि यह चहल और कुलदीप यादव का आईडिया था।

विराट कोहली ने कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे। जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।

हार्दिक पंड्या ने कहा, पिछले 6 महीने मेरे लिए बहुत ही उतार-चढ़ाव भरे रहे और लोगों ने मेरी आलोचना की। बहुत सारी चीजें हुईं और मुझे हमेशा लगा कि अगर मैं कोई जवाब दूंगा, तो वह खेल के माध्यम से होगा, इसलिए मुझे विश्वास था कि मैं मजबूत रहूंगा, कड़ी मेहनत करूंगा।

ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए पीएम को बताया कि वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था। उस समय आपने मेरी माँ को फोन किया, तब मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे अच्छा लगा। मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो पहले कर रहा था उससे बेहतर करना है।

जसप्रीत बुमराह ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी कठिन परिस्थिति से मैच जीतने से मुझे बहुत आत्मविश्वास मिलता है और मैं उस आत्मविश्वास को आगे भी बढ़ाता हूं। इस टूर्नामेंट में भी ऐसे कई मौके आए जब मुझे ऐसी ही परिस्थितियों में गेंदबाजी करनी पड़ी। आत्मविश्वास की बदौलत ही मैं सफल ओवर डाल सका।