newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: नहीं सुलझ रही पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच की कलह, फिर सिद्धू ने अमरिंदर पर साधा निशाना, बिजली कटौती को लेकर किया कटाक्ष

Punjab: कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा है कि सरकार अगर सही दिशा में काम करे तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब के लोग बिजली के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा पैसा देते हैं।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मोर्चा खोल रखा है। इतना ही नहीं पंजाब में अंदरुनी कलह इतना बढ़ गया है कि मामला राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जारी घमासान अब कांग्रेस आलाकमान अभी तक नहीं सुलझा पाया है। वहीं दूसरी तरफ वहां अपनी ही पंजाब सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे है। इस कड़ी में शुक्रवार को एक बार सिद्धू ने अमरिंदर सरकार पर निशाना साधा है।

Navjot Sidhu on kartarpur

अमरिंदर सिंह पर फिर बरसे सिद्धू  

इस बार उन्होंने बिजली की कटौती को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सीएम अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा है कि सरकार अगर सही दिशा में काम करे तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब के लोग बिजली के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा पैसा देते हैं।

amrindar singh & navjot siddhu

उन्होंने सीएम अमरिंदर ने पर हमला बोलते हुए लिखा, ‘पंजाब  4.54 प्रति यूनिट रुपये की औसत लागत पर बिजली खरीद रहा है। जबकि राष्ट्रीय औसत रु. 3.85 प्रति यूनिट और चंडीगढ़  3.44 रुपये  प्रति यूनिट का भुगतान कर रहा है।  3 निजी थर्मल प्लान्ट्स पर पंजाब की अति-निर्भरता के चलते अन्य राज्यों की तुलना में राज्य 5-8 प्रति यूनिट अधिक पेमेंट करता है।’

दरअसल पंजाब में पैदा हुए बिजली संकट को देखते हुए अमरिंदर सरकार ने सरकारी ऑफिसों में एयर कंडिशनर नहीं चलाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि 10 जुलाई तक राज्य में सरकारी दफ्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और इस दौरान दफ्तरों में एयर कंडिशनर का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश हैं।