newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फंस गए नवाब मलिक!, भाजपा नेता के बाद अब समीर वानखेड़े के पिता ने ठोका मानहानि का केस

Nawab Malik: समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा कि वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप उनके दामाद की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए। सितंबर में समीर खान को जमानत मिली थी। जिसके बाद से ही वो वानखेड़े को घेर रहे हैं।

नई दिल्ली। ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी, समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं। एक दिन पहले ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर हमला बोला था। नवाब मलिक ने वानखेड़े को ‘दाऊद’ वानखेड़े संबोधित कर आरोप लगाते हुए कहा कि वानखेड़े ने आर्यन खान को किडनैप किया था और फिरौती मांगी की थी। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब मामले की जांच एक खास एसआईटी (SIT) करेगी जिसे महाराष्ट्र सरकार ने बनाया है। इसके अलावा इसमें केंद्र सरकार की एसआईटी भी शामिल होगी। मलिक ने आगे कहा कि अब देखना ये होगा कि कौन पहले इस मामले की तह में जाकर इस काले कारनामें की असलियत को सामने लाता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। बता दें, समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर हैं और आर्यन खान, नवाब मलिक के दामाद समीर खान समेत बॉलीवुड से जुड़े तमाम मामलों की जांच कर रहे थे। इन मामलों की जांच के बाद से ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। हर दिन नवाब मलिक, वानखेड़े को लेकर कोई न कोई बयान दे रहे हैं। जिसके बाद अब समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करते हुए नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।
वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा, “मलिक, वानखेड़े के परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वे हिंदू नहीं हैं। मलिक रोजाना पूरे परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं वे उनकी बेटी यास्मीन के करियर को भी बर्बाद कर रहे हैं, जो क्रिमनल लॉयर है और नारकोटिक्स केस में वकालत नहीं करती।”

sameer wankhede

नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा को नुकसान

नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि केस में कहा गया है कि मलिक ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर वादी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में मांग ये है कि मलिक, उनकी पार्टी के नेताओं और अन्य सभी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी आपत्तिजनक, मानहानिकारक सामग्री लिखने, बोलने या प्रकाशित करने से रोका जाए।

Nawab Malik

‘दामाद की गिरफ्तार से हमला कर रहे मलिक’

समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा कि वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप उनके दामाद की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए। सितंबर में समीर खान को जमानत मिली थी। जिसके बाद से ही वो वानखेड़े को घेर रहे हैं। समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक पर 1.25 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी।