newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंकियों के बाद नक्सलियों पर होगा वार, सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को दिया बड़ा जिम्मा

Naxali: नक्सल के खिलाफ आरपार की लड़ाई की रणनीति पर केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर ही काम कर रही है। एजेंसियों की सूचना के मुताबिक, फिलहाल नक्सलियों के वित्तीय पोषण का बड़ा स्रोत उगाही है, ऐसे में उनकी उगाही के साथ ही अन्य स्रोतों से मिलने वाली फंडिंग और हवाला नेटवर्क के तार भी जांचें जाएंगे।

नई दिल्ली। सरकार लगातार उन संगठनों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो देश को अंदर से खोखला करने में जुटे हुए है। एक ओर जहां सेना की तरफ से घाटी में आंतकियों के खिलाफ सफाई अभियान चलाया हुआ है तो वहीं सरकार भी नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तैयार हो गई है। कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर नकेल कसने के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां मिलकर नक्सलियों को होने वाली फंडिंग की जांच और रोकथाम की ओर कदम बढ़ा दिया है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई, सीबीडीटी, एनआईए, ईडी, सीबीआईसी और बाकी अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर नक्सल फंडिंग पर रोक लगाने के साथ ही नक्सलियों के खात्मे पर मिलकर रणनीति तैयार करेंगी।

naxali
एक अधिकारी की मानें तो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान में स्थानीय पुलिस और स्थानीय एजेंसियों की भी अहम भूमिका निभाएगी।

pm modi in space

राज्यों के साथ मिलकर आरपार की लड़ाई पर काम

नक्सल के खिलाफ आरपार की लड़ाई की रणनीति पर केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर ही काम कर रही है। एजेंसियों की सूचना के मुताबिक, फिलहाल नक्सलियों के वित्तीय पोषण का बड़ा स्रोत उगाही है, ऐसे में उनकी उगाही के साथ ही अन्य स्रोतों से मिलने वाली फंडिंग और हवाला नेटवर्क के तार भी जांचें जाएंगे। सूत्रों की मुताबिक, कश्मीर घाटी में टीएमजी (टेरर मॉनिटरिंग) काफी बेहतरीन समन्वय से काम कर रही है। टीएमजी का प्रमुख काम आतंकी और कट्टरपंथ से जुड़ी गतिविधियों के वित्तीय स्रोत को ढूंढकर उसे खत्म करना है।