newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : ICMR ने जारी की रैपिड एंटीबॉडीज टेस्ट किट को लेकर गाइडलाइन

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। साथ ही इसके मैन्यूफैक्चरों की एक लिस्ट बनाई है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। साथ ही इसके मैन्यूफैक्चरों की एक लिस्ट बनाई है।

इस लिस्ट में दो चीनी कंपनियां भी शामिल हैं जिनके लाइसेंस केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने इसलिए रद्द कर दिए थे क्योंकि इन किटों के रिजल्ट में काफी भिन्नता थी। हालांकि ने अपने निर्देश में यह स्पष्ट किया कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट कोरोना को डाइग्नोस करने के लिए नहीं हैं।

ICMR ने बुधवार को जारी निर्देश में कहा कि ये टेस्ट रक्त/सीरम/प्लाज्मा सैम्पलों पर किए जा सकते हैं जिनके परिणाम 30 मिनट में मिल जाते हैं और परीक्षण संक्रमण के 7-10 दिन में पॉजिटिव आते हैं।

कई दवाओं पर चल रहा ट्राइल

आपको बता दें कि भारत में कोरोना की हर संभावित दवाओं की एक लिस्ट तैयार की गई है। इसमें दुनियाभर में दवाओं पर चल रहे ट्रायल्स पर फोकस रखा गया है। पहले से मौजूद दवाओं को कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए दुनिया में कई जगह ट्रायल चल रहे हैं। ऐसी ही एक अमेरिकी दवा रेमेडिसिविर को कोरोना की दवा के रूप में मान्यता भी तकरीबन मिल गई है।

corona medicine

इस हफ्ते भारत में कोरोना वायरस की दवा तलाशने के क्रम में Tocilizumab के मल्टीसेंटर क्लीनिकल ट्रायल्स की शुरुआत भी की गई है। इस दवा को ट्रायल के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की तरफ हरी झंडी दी जा चुकी है।