newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India- Pak Relations: NCP नेता शरद पवार का जागा इमरान खान के लिए प्यार, तारीफ करते हुए कही ये बात

India- Pak Relations: केंद्रीय मंत्री और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रहते शरद पवार कई बार पाकिस्तान का दौर कर चुके हैं। फिलहाल शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पद पर विराजमान हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिया गया था।

नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार पुणे के कोंढवा इलाके में ईद-मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। यहां कार्यक्रम में अपने संबोधन में NCP प्रमुख शरद पवार का पाकिस्तान प्रेम देखने को मिला। शरद पवार ने यहां पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों पर बात की और नाम लिए बगैर पूर्व पाक पीएम इमरान खान की तारीफ की।

Sharad Pawar

इमरान खान की तारीफ में कही ये बात

अपने संबोधन में शरद पवार ने कहा, ‘पाकिस्तान के लोग भारत के दुश्मन नहीं है। बल्कि जो लोग सेना की मदद से सत्ता चाहते हैं, वे दोनों देशों के बीच तनाव बना रहे इसके पक्षधर होते हैं। ज्यादातर लोग (पाकिस्तान में) भारत के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहते हैं।’ वहीं, नाम लिए बगैर इमरान खान की तारीफ करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा,  ‘एक व्यक्ति ने पाकिस्तान की बागडोर संभाली और उस देश को दिशा देने की कोशिश की, लेकिन सत्ता से बेदखल कर दिया गया।’ ‘आज दुनिया में अलग तरह की स्थिति बनी हुई है। रूस जैसा ताकतवर देश यूक्रेन जैसे छोटे देश पर हमला कर रहा है, श्रीलंका में युवा सड़क पर हैं, लड़ रहे हैं और उन देश के नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं।’

आगे पवार ने कहा कि चाहे वो लाहौर रहा हो या फिर करासी हम जहां भी गए वहां हमारा गर्मजोशी से स्वागत हुआ। एक किस्से का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि हम एक रेस्त्रां गए और नाश्ता करने के बाद, जब हमने खाने का बिल दिया तो रेस्त्रां के मालिक ने पैसा लेने से मना कर दिया। उन्होंने हमसे कहा कि हम उनके मेहमान हैं।

IMRAN KHAN

यहां बता दें, केंद्रीय मंत्री और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रहते शरद पवार कई बार पाकिस्तान का दौर कर चुके हैं। फिलहाल शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पद पर विराजमान हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिया गया था।