newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kunal Kamra: पिता की फटकार, नेटिजन की लताड़ और अब NCPCR की गाज; बच्चे के वीडियो से ‘खिलवाड़’ कर बुरे फंसे कुणाल कामरा 

NCPCR sent notice to Kunal Kamra: इसके साथ ही ट्विटर को भेजे गए नोटिस में आयोग ने राजनीतिक मसले में नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करने पर कुणाल कामरा को खरी खोटी भी सुनाई। साथ ही सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। विवादित स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर बुरे फंस गए है। कुणाल कामरा ने एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर विवादों में घिर गए है। दरअसल कुणाल कामरा ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो से छेड़खानी की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समक्ष एक बच्चे ने देशभक्ति का गीत गाया था। कुणाल कामरा ने सरकार को घेरने के लिए वीडियो को एडिट कर दिया ।वहीं इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने संज्ञान लिया है और मसले को लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा है। NCPCR ने ट्विटर को कुणाल कामरा के अकाउंट पर कार्रवाई करने के साथ-साथ वीडियो हटाने के भी आदेश दिए हैं।

PM Modi Berlin

इसके साथ ही ट्विटर को भेजे गए नोटिस में आयोग ने राजनीतिक मसले में नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करने पर कुणाल कामरा को खरी खोटी भी सुनाई। साथ ही सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। NCPCR ने कहा कि, राजनीतिक मामले में बच्चे का उपयोग करना गैरकानूनी है और जुविनाइल एक्ट 2015 का उल्लंघन है। बता दें कि विवाद को बढ़ता देख कुणाल कामरा ने पहले ही वीडियो डिलीट कर दिया।

PM के सामने देशभक्ति का सॉन्ग गाने वाले बच्चे के वीडियो से कुणाल कामरा ने की छेड़छाड़, भड़के पिता

इससे पहले कुणाल कामरा को वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने पर भारतीय मूल के बच्चे के पिता गणेश पॉल ने खरी खोटी सुनाई थी। कुणाल कामरा को फटकार लगाते हुए गणेश पॉल ने लिखा,”वह मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए यह गीत गाना चाहता था। हालांकि वह अभी भी बहुत छोटा है, लेकिन निश्चित रूप से वह अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है, मिस्टर कामरा या कचरा, आप जो भी हैं। गरीब लड़के को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया चुटकुलों को बेहतर करने की कोशिश करें।”