newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: भोलेनाथ की भक्ति में लीन ढाई फीट के हनुमान, कांवड़ लेकर नाचते-गाते दिखे नन्हें हनुमान

UP:  शिव भक्त कांवड़ियां नंगे पांव चलकर भोलेनाथ की उपासना कर रहे हैं। त्योहार को देखते हुए जगह-जगह मेले लगे हुए हैं और उत्सव का माहौल है।इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी श्रद्धा दोगुनी हो जाएगी। दरअसल मुजफ्फरनगर में एक नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।  

नई दिल्ली। सावन का पवित्र त्योहार शुरू हो चुका है और गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक सिर्फ और सिर्फ भोलेनाथ के जयकारे लग रहे हैं।  शिव भक्त कांवड़ियां नंगे पांव चलकर भोलेनाथ की उपासना कर रहे हैं। त्योहार को देखते हुए जगह-जगह मेले लगे हुए हैं और उत्सव का माहौल है।इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी श्रद्धा दोगुनी हो जाएगी। दरअसल मुजफ्फरनगर में एक नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।  मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर ढाई फीट के हनुमान देखने को मिले। जिनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई आतुर दिखा।

कांवड़ लेकर आए नन्हें हनुमान

मुजफ्फरनगर में शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले शिव चौक पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहां एक ढाई फीट के हनुमान को कांवड़ लाते हुए देखा गया। ढाई फीट के हनुमान ट्रेक्टर पर सवार थे और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रास्ते भर हनुमान शिव के गानों पर नाचते और झूमते दिखे। वाकई ये नजारा काफी मन-मोह लेने वाला था। हर कोई अद्भुत हनुमान को देखने के लिए आतुर लगा। नन्हें हनुमान के साथ चल रहे एक कावड़िया नितिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वो 3 दिन तीन पहले  हरिद्वार से चले थे और नोएडा जाएंगे। इसी के साथ में झूमते गाते भगवान की भक्ति में लीन होकर आगे बढ़ रहे हैं।

 ढाई फीट के हनुमान ने जीत लिया सबका दिल

नितिन ने बताया कि नन्हें हनुमान की लंबाई मात्र ढाई फीट है।सावन के इस पवित्र महीने में ढाई फीट के हनुमान ने सबका दिल जीत लिया। हर कोई हनुमान के रंग में रंगा दिखा। ढाई फीट के हनुमान ने सिर पर मुकुट और नकली दाढ़ी लगा रखी थी और इस अवतार में वो बहुत प्यार लगे।