newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली, बिना नंबर की स्विफ्ट, 21 एटीएम कार्ड, तीन तमंचे बरामद

सेंट्रल नोएडा के ADCP के मुताबिक, चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार 4 लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की।

नई दिल्ली। यूपी  में पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जिसमें कुल 4 को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ इन बदमाशों के पास से 21 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

Noida Police Encoutner UP

सेंट्रल नोएडा के ADCP के मुताबिक, चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार 4 लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने के बाद इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनमें से 2 हरियाणा और 2 लोग बुलंदशहर के हैं।

Noida Police Encounter

गौरतलब है कि 27 जुलाई को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान सेक्टर 144 ऑक्सीजन पार्क के पीछे पुश्ता पर तीन बदमाश  नसरुद्दीरुदीन निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर बुलंदशहर, इमरान निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर बुलंदशहर, समोन निवासी धाकड़ जिला पलवल हरियाणा गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश अलीम निवासी धाकोड जिला पलवल हरियाणा को कोम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी ,21 एटीएम कार्ड ,तीन तमंचे ,6 जिंदा कारतूस 3 खोखा कारतूस बरामद हुए। बदमाश सड़क पर गाड़ी लगा कर चलने वाले व्यक्तियों को लूटते थे तथा एटीएम कार्ड छीनकर, पिन पूछकर एटीएम से पैसे निकालते थे।

Noida ATM

बता दें कि पिछले दिनों नोएडा में कोतवाली फेज-तीन पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरनंदी पुस्ता के पास से एक शातिर तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। आरोपित का नाम जुगनू यादव है, जो गढ़ी चौखंडी गांव में रहता है। इसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पहले से आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत करीब डेढ़ दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शातिर तस्कर हैं व इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। वह सेंट्रल नोएडा में टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल था। फिलहाल इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।