newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र : कोरोना की जुड़ी दवा चाहिए तो आधार कार्ड और टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस रोगियों के लिए निर्धारित प्रमुख दवाओं की कमी पड़ गई है और उनकी कालाबाजारी शुरू हो गई है।

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर देश के महाराष्ट्र राज्य में देखा जा रहा है। इस महामारी के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में राज्य में हालात ये हैं कि कोरोना वायरस रोगियों के लिए निर्धारित प्रमुख दवाओं की कमी पड़ गई है और आलम ये हो गया है कि उनकी कालाबाजारी शुरू हो गई है।

आधार कार्ड और टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी

ऐसे में महाराष्ट्र में दवाओं की कालाबाजारी के बीच अब राज्य सरकार ने इन दवाओं की खरीद के लिए कड़े नियम जारी किए हैं। नए नियम के मुताबिक अब कोरोना से जुड़ी दवा खरीदने वाले को आधार कार्ड, COVID-19 परीक्षण प्रमाण पत्र, डॉक्टर के पर्चे और फोन नंबर देने पर ही दवा दी जाएगी। ये फैसला कोरोना की दवा की कालाबाजारी के चलते लिया गया है।

mp corona

दवा की दुकानों पर लोगों की लंबी कतार

राज्य में हालत ये है कि दवा की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोगों की शिकायत है कि ड्रग्स रेमेडिसविर और टोसिलिज़ुमब बाजार से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 8,139 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,600 हो गई है।

सरकार कालाबाजारी के खिलाफ सख्त

हालांकि खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री, राजेंद्र शिंगने ने दावा किया है कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से शिकायत आ रही है कि दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। हम अब कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। शिंगने ने कहा कि बाजार में दवाओं की कालाबाजारी को देखते हुए सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। अब कोरोना से जुड़ी दवाएं लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे, आधार कार्ड और फोन नंबर भी दुकानदार को लिखवाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार दवा के ज्यादा पैसे ले रहा है तो इसकी शिकायत सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी।