newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा की लाश काटने के लिए आफताब ने खर्च किया हजारों लीटर पानी! रेंट अग्रीमेंट से भी हुआ ये ताजा खुलासा

एक जानकारी पुलिस को ये भी मिली है कि मकान मालिक के एजेंट के जरिए आफताब और श्रद्धा वालकर ने छतरपुर का फ्लैट लिया था। इसका जो रेंट अग्रीमेंट बना था, उसमें पहले श्रद्धा और फिर आफताब का नाम लिखा है। मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि हर महीने की 10 तारीख तक आफताब उनको 9000 रुपए दे देता था।

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर मर्डर केस में खुलासों की झड़ी लगी हुई है। एक ताजा खुलासा उस फ्लैट के पानी के बिल का हुआ है, जहां श्रद्धा और उसके हत्या का आरोपी पार्टनर आफताब पूनावाला रहते थे। फ्लैट के मालिक को पानी का जो बिल मिला है, उसमें 300 रुपए बकाया है। जबकि, दिल्ली में हर महीने 20000 लीटर तक पानी मुफ्त है। ऐसे में पुलिस अंदाजा लगा रही है कि श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के दौरान आफताब पानी से खून बहाता रहा। जिसकी वजह से 20000 लीटर से ज्यादा पानी खर्च हुआ। पुलिस को आफताब के पड़ोसियों ने ये भी बताया है कि वो आए दिन छत पर जाकर देखता भी था कि टंकी में कितना पानी बचा है। खास बात ये है कि पहले आफताब के फ्लैट का पानी का बिल जीरो आता रहा था। अन्य फ्लैट के बिल भी जीरो ही आते हैं।

shraddha and aaftab poonawala

एक जानकारी पुलिस को ये भी मिली है कि मकान मालिक के एजेंट के जरिए आफताब और श्रद्धा वालकर ने छतरपुर का फ्लैट लिया था। इसका जो रेंट अग्रीमेंट बना था, उसमें पहले श्रद्धा और फिर आफताब का नाम लिखा है। मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि हर महीने की 10 तारीख तक आफताब उनको किराए के 9000 रुपए दे देता था। सिर्फ पानी का 300 रुपए का बिल बकाया है। इस बीच, पुलिस श्रद्धा के शरीर के हिस्से तलाश रही है। खास तौर पर सिर को तलाशा जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धा का मोबाइल फोन और उसकी लाश के टुकड़े करने में आफताब ने जिस चाकू का इस्तेमाल किया, उसे भी पुलिस तलाशने में जुटी है।

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने इस साल 18 मई को श्रद्धा का कत्ल कर दिया था। उसने चाकू से उसकी लाश के 35 टुकड़े किए थे। हर रात 2 बजे के आसपास वो श्रद्धा की लाश के टुकड़े लेकर महरौली के जंगल में फेंकता रहता। लाश के टुकड़े रखने के लिए आफताब ने नया फ्रिज भी खरीदा था। आफताब पेशे से शेफ था। उसने पुलिस को ये भी बताया है कि श्रद्धा के अलावा 20 से ज्यादा और लड़कियों से भी उसके रिश्ते थे। सभी से डेटिंग एप के जरिए पहचान हुई थी। इन सभी से वो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए बातचीत करता था।