newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UK से भारत आने वाले यात्रियों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटाइन: मोदी सरकार को ब्रिटेन को ‘जैसे को तैसा’ जवाब

Coronavirus : कोविशिल्ड ब्रिटेन के एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का ही भारतीय वर्जन है, लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन लेने वाले भारतीय लोगों को ब्रिटेन ने छूट नही दी है। हालांकि जब इस भारत में विरोध जताया तो ब्रिटेन ने वैक्सीन को मान्यता तो दे दी लेकिन सर्टिफिकेट में तकनीकि खामी निकालकर सवाल खड़ा कर दिया।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया अभी भी कोरोना से लड़ाई लड़ रही है। कुछ देश जरूरत के हिसाब छूट दे रहे हैं तो कुछ प्रतिबंध लगा रहे हैं। विदेश यात्रा के लिए हर देश अपने हिसाब से अपने कूटनीतिक और राजनीतिक रिश्तों को ध्यान में रख नियम बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ब्रिटेन ने अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए नियम बनाया था जिसके कारण वहां जाने वाले यात्री अपने साथ भेदभाव महसूस कर रहे थे। जिसमें भारत समेत कई अन्य देशों के नागरिक शामिल थे लेकिन अब भारत ने ब्रिटेन को जबरदस्त जवाब दिया है। दरअसल भारत में ज्यादातर लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गयी है। ब्रिटेन ने अपने नए नियमों के तहत पहले बताया कि ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन लेने वालों को टीका लिया हुआ नहीं माना जाएगा, जबकि ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेने का वैक्सीन पाए लोगों को मान्यता दी गई है।

ब्रिटेन को दिया भारत ने जवाब!

आपको बता दें कि कोविशिल्ड ब्रिटेन के एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का ही भारतीय वर्जन है, लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन लेने वाले भारतीय लोगों को ब्रिटेन ने छूट नहीं दी है। हालांकि जब इस भारत में विरोध जताया तो ब्रिटेन ने वैक्सीन को मान्यता तो दे दी लेकिन सर्टिफिकेट में तकनीकि खामी निकालकर सवाल खड़ा कर दिया। ब्रिटेन द्वारा छूट नहीं मिलने पर अब भारत ने “जैसे को तैसा” वाला रुख अपना लिया है। कुछ दिन पहले ही भारत ने चेताया था कि यदि अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो भारत को भी पारस्परिक नियमों को लागू करने पड़ेंगे और ब्रिटेन के लोगों के लिए भारत आने पर 10 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। इसके साथ दो आरटीपीसीआर जांच का प्रावधान लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। हालांकि ब्रिटेन की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर अब भारत ने भी ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों पर ऐसा ही नियम लगा दिया है।

ब्रिटेन के नागरिकों को दस दिन रहना होगा क्वारंटीन 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, यूके से भारत आने वाले UK के नागरिकों के आने पर 10 दिनों के लिए घर पर या गंतव्य के पते पर अनिवार्य रूप से क्वारंटीन होना होगा। सूत्रों के मुताबिक, 4 अक्टूबर से, ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को, चाहे उनकी टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो, उन्हें अब इन नियमों का पालन करना पड़ेगा। यात्रा से पहले 72 घंटे के भीतर प्रस्थान पूर्व कोविड-19 आरटी-पीआरसी परीक्षण दिखाना होगा। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच किया जाएगा। भारत पहुंचने के आठ दिन बाद कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. भारत आने के बाद 10 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहना होगा।

Coronavirus

दरअसल ब्रिटेन के नए नियम को देखते हुए भारत सरकार ने इसे भेदभाव वाला बताया था और अपनी आपत्ति भी जताई थी। ब्रिटेन में रह रहे छात्रों ने भी कहा था कि भारतीय लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके बाद अब ब्रिटेन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए सरकार ने नया नियम बनाया है।