newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिख फॉर जस्टिस में गैर कानूनी गतिविधियों के लिए सिख युवकों की भर्ती करनेवाले को NIA ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अन्वेषण दायरे में विदेश में बैठे एसएफजे के आकाओं के निर्देश और वित्तीय मदद से कट्टरपंथी युवकों द्वारा दिल्ली और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाने का मामला भी शामिल है।

नई दिल्ली। देश में अशांति फैलाने के इरादे से प्रतिबंधित SFJ समूह में सिख युवकों की भर्ती करने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर काम करता था। मंगलवार को NIA के एक अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय परगट सिंह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

NIA

उन्होंने बताया कि सिंह को सोमवार को मोहाली स्थित स्पेशल NIA कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने 29 जून तक के लिए उसकी हिरासत जांच एजेंसी को दे दी। प्रमुख साजिशकर्ता परगट सिंह को लेकर अधिकारी ने कहा कि, वो कट्टरपंथी सिख युवकों की भर्ती का काम करता था। सिंह विदेश में बैठे आकाओं के निर्देश पर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की गतिविधियों को देश में बढ़ाने का प्रयास कर रहा था।

NIA arrest SFJ

अधिकारी ने कहा कि एसएफजे को देश में गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (UAPA) के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अमृतसर शहर के सुल्तानविंद पुलिस थाने में वर्ष 2018 में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यूएपीए और सशस्त्र कानून की धाराएं भी जोड़ी गईं।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों के खिलाफ मार्च 2019 में पंजाब पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। NIA के अधिकारी ने बताया कि इसके आधार पर एनआईए ने इस साल 5 अप्रैल को दोबारा मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि यह मामला 2017-18 के बीच पंजाब में हुई हिंसा की कई घटनाओं और आगजनी, ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार और एसएफजे के समर्थन के लिए अभियान चलाने से जुड़ा है।

Arrest

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अन्वेषण दायरे में विदेश में बैठे एसएफजे के आकाओं के निर्देश और वित्तीय मदद से कट्टरपंथी युवकों द्वारा दिल्ली और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाने का मामला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सिंह सहित आरोपियों को विभिन्न माध्यमों से विदेशी आकाओं से धन मिला। एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है।