newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids On ISIS Module: तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल केस में डीएमके पार्षद के घर समेत 30 जगह एनआईए छापे, 2022 में कार में फटा था बम

तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दक्षिण भारत में बड़ी छापेमारी शुरू की है। आज सुबह से कोयंबटूर में 22 जगह, चेन्नई में 3 और हैदराबाद के 4 जगह समेत 30 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। कोयंबटूर में 2022 में कार में बम फटा था।

कोयंबटूर। तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दक्षिण भारत में बड़ी छापेमारी शुरू की है। आज सुबह से कोयंबटूर में 22 जगह, चेन्नई में 3 और हैदराबाद के 4 जगह समेत 30 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है। अभी तक इन छापों में क्या मिला, इसकी जानकारी एनआईए ने नहीं दी है। छापे खत्म होने के बाद एनआईए की तरफ से आईएसआईएस मॉड्यूल के बारे में ताजा जानकारी दिए जाने की संभावना है। एनआईए पहले भी आईएसआईएस मॉड्यूल के मामले में दक्षिण भारत में कई जगह छापेमारी कर तमाम आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

जिन लोगों के यहां छापे मारे गए हैं, उनमें कोयंबटूर की 82 नंबर वार्ड की पार्षद एम. मुबश्शिरा का घर भी है। ये पार्षद तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके की है। बताया जा रहा है कि डीएमके पार्षद का पति भी उसी अरबी कॉलेज में पढ़ता था, जहां जमीशा मुबीन ने पढ़ाई की थी। इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी एनआईए कर सकती है।

coimbatore blast case

कोयंबटूर में 23 अक्टूबर 2022 को जमीशा मुबीन नाम का आईएसआईएस आतंकी कार में विस्फोटक लेकर जा रहा था। कोट्टई संगमेश्वरर मंदिर के सामने उसकी कार में धमाका हो गया था। एनआईए ने जांच में पाया था कि जमीशा मुबीन कोयंबटूर के कोवई अरबी कॉलेज में पढ़ता था। उसके साथ 25 से ज्यादा अन्य छात्र भी कॉलेज में पढ़ते थे। पिछले महीने एनआईए की एक टीम ने इस कॉलेज पर भी छापा मारा था। आईएसआईएस मॉड्यूल के मामले में एनआईए ने एक नई एफआईआर भी दर्ज की है। आज जो छापे मारे जा रहे हैं, वो इसी नई एफआईआर के आधार पर किए जा रहे हैं।