newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल के जश्न पर कोरोना ने डाला भंग, दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू ,जानिए क्या है टाइमिंग

Night curfew in Delhi: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू कर दिया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू कर दिया है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी। साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्‍थानों पर लोगों के निकलने की पूर्ण पाबंदी रहेगी। हालांकि अंतरराज्‍यीय यातायात पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा। बता दें कि दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है।