newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन से मिला धोखा फिर भी नहीं सुधर रहा नेपाल, अब भारत के साथ सटे सीमाई इलाकों में कर रहा कुछ ऐसा

भारत के सबसे करीब रहने वाला नेपाल अब पूरी तरह से दूर होता जा रहा है। लिपुलेख सड़क के उद्घटान के बाद नेपाल एक के बाद एक भारत विरोधी कदम उठाये जा रहा हैं। उत्तराखंड में बरहमदेव से तिंकर तक 285 किलोमीटर की सड़क बना रहा है।

पिथौरागढ़। भारत के सबसे करीब रहने वाला नेपाल अब पूरी तरह से दूर होता जा रहा है। लिपुलेख सड़क के उद्घटान के बाद नेपाल एक के बाद एक भारत विरोधी कदम उठाये जा रहा हैं। नेपाल ने सीतापुल के पास छांगरू में बीओपी खोल दी है। यही नहीं उत्तराखंड में बरहमदेव से तिंकर तक 285 किलोमीटर की सड़क भी बना रहा है। नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी देने के साथ ही कई ऐसे मामले हैं जिससे ये दख रहा है कि नेपाल अब भारत के हाथों से पूरी तरह फिसल गया है।

कई जगह तैयार किए जा रहे हैलीपेड

पहले नेपाल के लोक निर्माण विभाग के पास इस सड़क को बनाने का काम था। लेकिन अब ये जिम्मा नेपाली आर्मी ने अपने हाथों में ले लिया है। यही वजह है कि इन इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए जगह-जगह हैलीपेड भी तैयार किए जा रहे हैं।

भारत के बॉर्डर इलाकों पर भी नेपाल की पूरी निगाह

कुछ दिन पहले नेपाल ने मालपा के ठीक सामने घाटी बगड़ में एक हेलीपेड तैयार किया है। इस हेलीपेड में आए दिन नेपाली हेलीकॉप्टर सड़क निर्माण के लिए जरूरी सामान लाता है। साथ ही सुरक्षा बलों को भी हेलीकॉप्टर की मदद से ही बॉर्डर तक पहुंचाया जाता है। यही नहीं हेलीकॉप्टर की मदद से भारत के बॉर्डर इलाकों में भी नेपाल पूरी निगाह बनाए हुए है। छांगरू में बीओपी बनाने के बाद बीते दिनों नेपाल ने पहली बार तिंकर में भी सशस्त्र प्रहरी बल तैनात किए हैं। तिंकर नेपाल का अंतिम गांव तो है ही साथ ही ये इलाका चीन, नेपाल और भारत का ट्राई जंक्शन भी है। इस लिहाज से ये सुरक्षा के लिए खासा अहम है।

india nepal flag

भारतीय सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर

नेपाल की बॉर्डर में सक्रियता को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसिया भी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से नेपाली सुरक्षा बल गुंजी के ठीक सामने कौआ, कालापानी तक पहुंचे हैं। नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीमा सुरक्षा बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। जो नेपाल की सभी हरकतों पर निगाह बनाए हुए हैं।