newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर को मिलने जा रहा है ‘तोहफा’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा वादा

1350 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी काम पूरा होने के विभिन्न चरणों में है, जो भारत की राजनीतिक और वित्तीय राजधानियों के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर सिर्फ 12 घंटे कर देगा।”

नई दिल्ली। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास पर ख़ासा जोर दे रही हैं। रेलवे कनेक्टिविटी हो, निवेश हो या फिर विकास की बात.. कश्मीर पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खास तोहफे का वादा किया है। जम्मू-कश्मीर में सड़कों के विकास का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब 2014 में भाजपा सत्ता में आई थी, तब जम्मू-कश्मीर में सड़कों की कुल लंबाई 1,695 किलोमीटर थी, जिसे 2021 तक बढ़ाकर 2,664 किलोमीटर कर दिया गया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत हैं और साथ ही वे चाहते हैं कि ‘दिल्ली की दूरी’ और ‘दिल की दूरी’ मिटे। अबतक इस दिशा में कई कदम उठाये जा चुके हैं लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच कार द्वारा यात्रा के समय को दिसंबर 2023 तक 24 घंटे से घटाकर केवल 8 घंटे करने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर 2023 तक जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा को महज चार घंटे में पूरी करने का वादा भी किया है।

nitin gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि “श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) दो साल के भीतर पूरा हो जाएगा और यात्रा समय घटकर सिर्फ चार घंटे रह जाएगी। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के पूरा होने के बाद, दिल्ली-अमृतसर सहित प्रमुख शहरों के बीच यात्रा का समय चार घंटे, दिल्ली-कटरा 6 घंटे और दिल्ली-श्रीनगर 8 घंटे का होगा। यह मेरा वादा है और इसे पूरा किया जाएगा। 1350 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी काम पूरा होने के विभिन्न चरणों में है, जो भारत की राजनीतिक और वित्तीय राजधानियों के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर सिर्फ 12 घंटे कर देगा।”

J&K

आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में 25 सतह संचार (सर्फेस कन्युनिकेशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद ये बातें कहीं. इतना हीनहीं उन्होंने 259 किलोमीटर की कुल लंबाई और 11,721 करोड़ रुपये के बजट के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पांच नए राजमार्गों की घोषणा भी की।

देखिये वीडियो