newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार विधानसभा में मास्क देखकर गुस्साए नीतीश कुमार, सभी जगहों से धारा 144 हटाने के दिए निर्देश

नीतीश कुमार ने विधानसभा में लोगों से सतर्क रहने की अपील की और डीजीपी और मुख्य सचिव को सभी जिलों से धारा 144 को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बेवजह दहशत का माहौल बन रहा है। जो कि कोरोना के बीच पैनिक की स्थिति पैदा कर सकता है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर देश में इस वक्त इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं, देश के अधिकतर राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद किये गए हैं। इसके आलावा सिनेमाघर से लेकर जिम तक को बंद किया गया है। बिहार में भी कोरोना वायरस अपना दम दिखा रहा है। कोरोनावायरस से बचाव के प्रति सतर्कता के प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि इसे लेकर दहशत नहीं फैलाई जाए।

nitish kumar angry

उन्होंने विधानसभा में लोगों से सतर्क रहने की अपील की और डीजीपी और मुख्य सचिव को सभी जिलों से धारा 144 को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बेवजह दहशत का माहौल बन रहा है। जो कि कोरोना के बीच पैनिक की स्थिति पैदा कर सकता है।

डरिये मत, बिहार की सरकार आपके साथ है

बिहार विधानसभा मुख्यमंत्री में नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना से बीमार मरीज की हर एक जांच और इलाज का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो बिहार सरकार चार लाख रुपये का मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सचेत है और लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।

neetish kumar
बता दें कोरोना अधिकतर कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले शरीर पर हमला करता है मगर फिर भी लगभग हर उम्र के लोगों के अंदर इसको लेकर एक डर देखने को मिल रहा है। हर कोई कोरोना को लेकर एकदम सतर्क है। लेकिन अब भारत में कोरोनावायरस से प्रभावित कुछ लोगों के ठीक होने से उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज ठीक हो गया है।

Corona Virus

इसको देखते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जितना भय फैलाया जा रहा है वो ठीक नहीं है और कोरोनावायरस को पैनिक ना बनायें तो बेहतर रहेगा।
इसके आलावा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश ने सदन में मास्क बांटे जाने पर आपत्ति जताई और उन्होंने मास्क बांटने वालों की जमकर खबर ली।