newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नीतीश कुमार ने अब लालू-राबड़ी को ही लपेटा!, बोले- बिहार में सबकुछ मेरा कराया, पहले कुछ नहीं हुआ था

Bihar: अब तक जितना भी काम हुआ है, वो सबकुछ हम ही करवाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग में जारी लेटलतीफी को लेकर भी आरजेडी को आड़े हाथों लिया। बहरहाल, नीतीश के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है।

नई दिल्ली। आखिर नीतीश कुमार को हुआ क्या है? यह सवाल अभी सियासी पंडितों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सब यही जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर नीतीश कुमार ठीक है ना? उनके साथ कुछ दिक्कत तो नहीं है ना? कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर यह भी दावा कर रहे हैं कि नीतीश बाबू का लगता है दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है, तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद वो बुढ़ापे में सठिया गए हैं। अब कहे भी क्यों ना। जहां एक तरफ उन्होंने बीते दिनों विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए पूरी योन प्रक्रिया समझा डाली, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने भरी विधानसभा में अपने कुकृत्यों के लिए माफी मांगी, लेकिन उनकी माफी के बाद भी बवाल नहीं थमा। देशभर में उनके इस बयान की निंदा की गई। महिलाओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सबक नहीं लिया।

nitish kumar 1

वहीं, आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद उन्होंने वरिष्ठ नेता जीतनराम मांझी के साथ बदतमीजी की। उनके साथ तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उन्हें तेजस्वी यादव ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रूके नहीं। वहीं, अब नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। शायद वो इस बात को भूल चुके हैं कि उनकी पार्टी जेडीयू का आरजेडी के साथ गठबंधन है। दोनों दल मिलकर सरकार चला रहे हैं। अब ऐसे में अगर नीतीश कुमार आरजेडी के खिलाफ ही मोर्चा खोल देंगे, तो इसका उनकी सरकार की कार्यप्रणाली असर पड़ेगा।

nitish kumar 1

आपको बता दें कि गुरुवार को उद्दमी योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब से हमने सत्ता संभाली है, तभी से हम ही सबकुछ करते हुए आ रहे हैं। किसी ने कुछ भी नहीं किया है। यही कारण है कि अब हमारे काम की चर्चा होने लगी है। लोग अब हमें बुलाने लगे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिए अब सबकुछ बदल रहा है। सारा आइडिया बदल रहा है। अब तक जितना भी काम हुआ है, वो सबकुछ हम ही करवाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग में जारी लेटलतीफी को लेकर भी आरजेडी को आड़े हाथों लिया। बहरहाल, नीतीश के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।