newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: BJP ने जारी की नई लिस्ट, सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी से इन प्रत्याशियों पर लगाई बाजी

UP Election 2022: इन तीनों सीटों में से दो को भाजपा ने 2017 में अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दिया था लेकिन इस बार भाजपा ने वाराणसी जिले के सेवापुरी और सोनभद्र के दुद्धी सीट को अपना दल से वापस ले लिया है। इस बार इन दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12 वीं सूची में सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी से पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मंजूर किए गए नामों पर बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने नीलरतन सिंह पटेल को सेवापुरी से, भूपेश चौबे को रॉबर्ट्सगंज से और रामदुलार गौड़ को दुद्धी से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

party bjp

इन तीनों सीटों में से दो को भाजपा ने 2017 में अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दिया था लेकिन इस बार भाजपा ने वाराणसी जिले के सेवापुरी और सोनभद्र के दुद्धी सीट को अपना दल से वापस ले लिया है। इस बार इन दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारा है। तीसरी सीट रॉबर्ट्सगंज, 2017 में भी भाजपा के खाते में ही थी और इस बार भी भाजपा ने यहां से अपना ही उम्मीदवार उतारा है।

आपको बता दें कि , उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले दो चरणों के लिए 10 और 14 फरवरी को मतदान हो चुका है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। चौथे चरण के तहत 23 फरवरी, पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी, छठे चरण के तहत 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण के तहत 7 मार्च को मतदान होना है। 10 मार्च को सभी सीटों पर मतगणना होनी है।