newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात चुनाव से पहले ओवैसी ने चला पथराव का दांव, लेकिन कुछ ही देर बाद रेलवे ने AIMIM की खोल दी पोल

Gujarat: लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आंधी-तूफान की रफ्तार से भागती ट्रेन पर कोई पत्थर से किसी को निशाना कैसे बना सकता है? इसको लेकर कई सवाल उठ रहे है, मगर AIMIM इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश रही थी। इसी बीच अब इस पूरे घटना पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पथराव का दांव चला है। अहमदाबाद से सूरत आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने आरोप लगाया है कि सूरत में AIMIM चीफ ओवैसी पर पथराव हुआ है। वारिस पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!  इसके साथ ही पठान ने इस घटनाक्रम को सीधा गुजरात चुनाव से जोड़ दिया। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आंधी-तूफान की रफ्तार से भागती ट्रेन पर कोई पत्थर से किसी को निशाना कैसे बना सकता है? इसको लेकर कई सवाल उठ रहे है, मगर AIMIM इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश रही थी। इसी बीच अब इस पूरे घटना पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रेलवे ने AIMIM की खोल दी पोल

वारिस पठान के ओवैसी पर पत्थर फेंके जाने के आरोपों पर रेलवे ने पोल खोलकर रख दी है। पश्चिम रेलवे की बड़ौदा जीआरपी के अनुसार,   वंदे भारत ट्रेन में कोई पथराव नहीं हुआ था। बल्कि ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछलकर ट्रेन के शीशे से टकरा गए थे, जिसकी वजह से शीशे में दरार आई थी। यानी कि ओवैसी के नेता वारिस पठान द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को रेलवे ने सिरे से खारिज कर दिया।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी गुजरात दौरे पर थे जहां वो इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हुए है। सूत्रों के अनुसार, ओवैसी की पार्टी गुजरात में 40-50 सीटों पर चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार को उतार सकती है। बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग गुजरात इलेक्शन की तारीख का ऐलान किया था। राज्य में 2 फेज में चुनाव होने है। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को मतदान होने है, जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को आएंगे।