newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida: आसमान में उड़ रहे ‘एलियन’ को देख घबराए लोग, लेकिन जमीन पर आते ही असलियत निकली कुछ और

Noida News: स्थानीय लोगों ने आसमान में ‘ऐलियन (Alien) जैसी वस्तु’ को उड़ते देख पुलिस (Police) को सूचना दी। हालांकि बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन’ (Iron Man) के आकार का गुब्बारा (Balloon) था। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में में उस वक्त सनसनी मच गई जब स्थानीय लोगों ने आसमान में उड़ती हुई एक एक अजीब सी चीज देखी। इसे देखने वालों का कहना है कि उन्होंने आसमान में एलियन को उड़ते देखा है। इस खबर के फैलने से स्थानीय लोगों में हलचल भी देखने को मिली। हालांकि जब उड़ने वाली चीज जमीन पर आई तो सच्चाई कुछ और ही नजर आई। बता दें कि स्थानीय लोगों ने आसमान में ‘ऐलियन (Alien) जैसी वस्तु’ को उड़ते देख पुलिस (Police) को सूचना दी। हालांकि बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन’ (Iron Man) के आकार का गुब्बारा (Balloon) था। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने शनिवार सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु “कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है’।’

Iron Man balloon

हालांकि गुब्बारे को लोगों ने एलियन समझा जिससे इलाके में सनसनी मच गई। बता दें कि इस घटना को लेकर दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था। हालांकि इस गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था।

Noida Police Iron man

उन्होंने कहा, ‘‘गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था।’’ उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी। पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था।