newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Not Only Pratap Sarangi, Another BJP MP Mukesh Rajput Also Got Injured : प्रताप सारंगी ही नहीं बीजेपी के एक और सांसद मुकेश राजपूत भी हुए घायल, किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

Not Only Pratap Sarangi, Another BJP MP Mukesh Rajput Also Got Injured : केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संसद कोई पहलवानी का अखाड़ा नहीं है जहां राहुल गांधी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। रिजिजू बोले अगर हमारे सांसद भी राहुल गांधी पर हाथ उठा देते तो क्या होता?

नई दिल्ली। बीजेपी का आरोप है कि संसद परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा धक्का मुक्की में बीजेपी के एक नहीं दो सांसदों को चोट आई है। प्रताप चंद्र सारंगी के साथ-साथ मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात की पुष्टि करते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संसद कोई पहलवानी का अखाड़ा नहीं है जहां राहुल गांधी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। रिजिजू बोले अगर हमारे सांसद भी राहुल गांधी पर हाथ उठा देते तो क्या होता?

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि संसद में जिस जगह कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सांसद रोज प्रदर्शन करते हैं आज पहली बार बीजेपी और एनडीए सहयोगी दलों के सांसद खड़े थे। राहुल गांधी और उनके सांसद जबर्दस्ती वहां घुसे और धक्का मुक्की की। राहुल गांधी ने बीजेपी के दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को घायल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया और अब गृहमंत्री अमित शाह जी के पूरे भाषण की छोटी सी क्लिप दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रही है। इसी के विरोध में आज एनडीए सांसदों विरोध जता रहे थे।

रिजिजू ने सवाल किया कि आखिर कौन से कानून ने राहुल गांधी को यह अधिकार दिया है कि वो दूसरे सांसद को धक्के मारकर चोट पहुंचाएं। अगर हर कोई अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लगेंगे तो सदन कैसे चलेगा? बीजेपी और एनडीए के सांसद कभी फिजिकल असॉल्ट नहीं करते हैं, हमेशा संयम से अपनी बात रखते हैं। राहुल गांधी का पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है, यह ताकत दिखाने का अखाड़ा है क्या? राहुल गांधी को यह समझना चाहिए यह नहीं चलेगा। संसद किसी राजा की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है, यह लोकतंत्र का मंदिर है। बीजेपी देखेगी कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जा सकती है।