newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Clash Erupts: सपा के गठबंधन में रार और तेज, ओमप्रकाश राजभर बोले- अखिलेश की खुद कोई हैसियत नहीं

ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ दिनों से लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने पहले कहा था कि एसी कमरे में बैठे रहने की वजह से सपा ने आजमगढ़ और रामपुर गंवा दिया। राजभर ने कहा था कि अगर वो आजमगढ़ में जाकर प्रचार न करते, तो सपा वहां और ज्यादा वोटों से हार का सामना करती।

बलिया। यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन में रार और तेज हो गई है। गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की चीफ ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे तगड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव आज तक अपने दम पर कोई चुनाव नहीं जीत सके हैं। राजभर ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव तो मुलायम सिंह और अपने चाचा शिवपाल सिंह की वजह से सीएम बने थे। उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह के दम पर 2012 में यूपी में चुनाव जीते थे।

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए ओमप्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में सपा हर चुनाव हारी है और उनको विरासत में राजनीति और सत्ता मिली। राजभर ने कहा कि अखिलेश ने खुद पैरों में कुल्हाड़ी मारी और अखिलेश ने आज तक कोई काम धरातल पर नहीं किया है। आजमगढ़ और रामपुर में सपा उम्मीदवारों की हार पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही चुनाव प्रचार में न जाता हो, वो भला कैसे जीतेगी। बता दें कि हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा के उप चुनाव हुए थे। दोनों ही जगह सपा हारी। अखिलेश यादव ने न तो अपने गढ़ आजमगढ़ और न रामपुर में ही चुनाव प्रचार किया। ओमप्रकाश राजभर ने किस तरह अखिलेश यादव को उनकी सियासी हैसियत दिखाई, इसे आप यहां सुन सकते हैं।

ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ दिनों से लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने पहले कहा था कि एसी कमरे में बैठे रहने की वजह से सपा ने आजमगढ़ और रामपुर गंवा दिया। राजभर ने कहा था कि अगर वो आजमगढ़ में जाकर प्रचार न करते, तो सपा वहां और ज्यादा वोटों से हार का सामना करती। बता दें कि आजमगढ़ से 2019 का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव जीते थे। जबकि, इस बार उन्होंने उप चुनाव में सपा का उम्मीदवार अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को बनाया था। धर्मेंद्र को बीजेपी के उम्मीदवार निरहुआ ने 8000 वोटों से शिकस्त दी है।