newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Now Shiv Sena UBT Expressed Disagreement With Congress : अब शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस से जताई असहमति, आम आदमी पार्टी को लेकर किया बड़ा दावा

Now Shiv Sena UBT Expressed Disagreement With Congress : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे नेता की निंदा करना और उन्हें देशद्रोही कहना, हम कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों से सहमत नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो इससे इंडिया गठबंधन में शामिल हमारे जैसे दूसरे दलों को खुशी होती।

नई दिल्ली। विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने भी अब कांग्रेस से असहमति जताई है। इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को लेकर ठाकरे की पार्टी ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि आम आदमी पार्टी फिर से बड़े अंतर के साथ दिल्ली में जीत हासिल करने जा रही है। हालांकि शिवसेना यूबीटी ने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो इससे इंडिया गठबंधन में शामिल हमारे जैसे दूसरे दलों को खुशी होती।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे नेता की निंदा करना और उन्हें देशद्रोही कहना, हम कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों से सहमत नहीं हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए राउत बोले, कांग्रेस बड़ी पार्टी है लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्यादा बड़ी है। उसके पास ज्यादा ताकत है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी माहौल यह है कि आम आदमी पार्टी अच्छे अंतर से जीत रही है।

राउत ने कहा, इंडिया गठबंधन में हमारे जैसे कई दल हैं, जिनके लिए यह तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें। हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस इस देश में एक बड़ी पार्टी है। लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली में बड़ी पार्टी है, इसलिए कार्यकर्ताओं पर चुनाव लड़ने का दबाव होता है, खासकर विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव में लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के पास सबसे ज्यादा ताकत है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, एक बात तो है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जो अच्छा काम किया है, जिससे दिल्ली की तस्वीर बदल गई है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। अगर काम अच्छा है, इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।