नई दिल्ली। विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने भी अब कांग्रेस से असहमति जताई है। इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को लेकर ठाकरे की पार्टी ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि आम आदमी पार्टी फिर से बड़े अंतर के साथ दिल्ली में जीत हासिल करने जा रही है। हालांकि शिवसेना यूबीटी ने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो इससे इंडिया गठबंधन में शामिल हमारे जैसे दूसरे दलों को खुशी होती।
BIG NEWS !! SHIV SENA EXTENDS SUPPORT TO AAP
Shiv Sena @rautsanjay61 says : – Both INC, BJP cannot win in Delhi. AAP is sweeping Delhi elections.
“AAP and Congress are members of INDIA bloc
But, AAP is a big party in Delhi.
AAP and Arvind Kejriwal have power in Delhi. AAP is… pic.twitter.com/MMTbzHuAhM
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) January 9, 2025
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे नेता की निंदा करना और उन्हें देशद्रोही कहना, हम कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों से सहमत नहीं हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए राउत बोले, कांग्रेस बड़ी पार्टी है लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्यादा बड़ी है। उसके पास ज्यादा ताकत है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी माहौल यह है कि आम आदमी पार्टी अच्छे अंतर से जीत रही है।
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) MLA Aditya Thackeray says, “One thing is that whatever work Arvind Kejriwal has done for Delhi, and the good work he has done that has changed the face of Delhi, no one can deny that. If the work is good, it should be accepted…” pic.twitter.com/JDl6b84JZ7
— IANS (@ians_india) January 9, 2025
राउत ने कहा, इंडिया गठबंधन में हमारे जैसे कई दल हैं, जिनके लिए यह तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें। हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस इस देश में एक बड़ी पार्टी है। लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली में बड़ी पार्टी है, इसलिए कार्यकर्ताओं पर चुनाव लड़ने का दबाव होता है, खासकर विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव में लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के पास सबसे ज्यादा ताकत है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, एक बात तो है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जो अच्छा काम किया है, जिससे दिल्ली की तस्वीर बदल गई है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। अगर काम अच्छा है, इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।