newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah’s Rally in Mendhar : जम्मू-कश्मीर में अब दहशतगर्दी को नहीं पनपने देंगे, मेंढर में दहाड़े अमित शाह

Amit Shah’s Rally in Mendhar : गृहमंत्री ने कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर 2014 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और दहशतगर्दी को फैलाया है। जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव तीन परिवारों अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी के शासन को खत्म करने वाला चुनाव है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मेंढर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर 2014 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और दहशतगर्दी को फैलाया है। 40 हजार युवा मारे गए, हाथ में पत्थर लेकर अपना भविष्य खराब किया, इन तीनों परिवारों ने दहशतगर्दी को रोका नहीं बढ़ाया। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और दहशतगर्दी को खत्म करने का काम किया है। यहां के युवाओं के हाथों में पत्थरों की जगह लैपटॉप दिया गया है। अमित शाह ने कहा मैं आज यहां यह ऐलान करता हूं कि जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अब दहशतगर्दी को नहीं घुसने देंगे।

शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव तीन परिवारों अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी के शासन को खत्म करने वाला चुनाव है। वो इसलिए जरूरी है क्योंकि इन तीनों परिवारो ने जम्हूरियत को रोककर रखा था। इन तीन परिवारों ने लोकतंत्र में बाधा डाली थी। अगर 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं आती तो यहां स्थानीय पंचायत, ब्लॉक और जिला पंचायत के चुनाव होते क्या? आज इस मंच पर ब्लॉक और जिला पंचायत के चुने हुए सदस्य बैठे हैं ये वंशवादी शासन से बदलाव को दर्शाता है। अगर चुनाव नहीं होता तो इन लोगों को कभी मौका नहीं मिलता।

गृहमंत्री बोले, 1947 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में, हिंदुस्तान का सिपाही बनकर यहां के पहाड़ी लोगों ने भारत की रक्षा की है। जब 1990 के दशक में फारूक अब्दुल्ला की बदौलत आतंकवाद आया, दहशतगर्दी आई तब भी मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे जिन्होंने सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया और अपने सीने पर गोलियां खाईं। मैं आज मेंढर के लोगों से कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपका सम्मान करता है, आप पर नाज़ करता है।