newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: अब RJD को नहीं सुहा रहा तिरंगा झंडा, देखिए बेरोजगार युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर ये क्या कह दिया

Bihar: राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बाकायदा बयान जारी कर बेरोजगार युवाओं के विरोध प्रदर्शन को उचित बताया है। राजद ने इस विरोध प्रदर्शन को साजिश करार दिया है। राजद ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में साजिश की बू नजर आती है। हालांकि, एडीएम के खिलाफ जांच कमेटी बैठा दी गई है।

नई दिल्ली। चलिए, बिहार चलते हैं, वही बिहार, जहां कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को गच्चा देने के बाद राजद संग सरकार बना ली थी। राजद संग सरकार बनाने के दौरान कहा था कि बिहार में बड़ी गरीबी है, बेरोजगारी है, बेशुमार दुश्वारियां हैं, जिन्हें हमें दूर करना है, इसलिए हमने राजद संग सरकार बनाने का मन बनाया है, लेकिन राजद के साथ हाथ मिलाने के बाद भी बिहार की बदहाली, बेबसी और लाचारी जस की तस है। जिसका नमूना आज हमें बिहार में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के रूप में देखने को मिला है। जिस तरह से बिहार पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर लाठियां भांजी है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में जंगलराज का सिलसिला शुरू हो चुका है। बहरहाल, अब यह सिलसिला कहां जाकर विराम लेता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिहार में बेरोजगार युवाओं पर लाठियां भांजने के बाद पुलिस के कृत्य को राजद ने बिल्कुल उचित बताया है। राजद ने बाकायदा संक्षिप्त और आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि हमें उन साजिशों को बेनकाब करना होगा, जिन्होंने इस पूरे कृत्य को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बाकायदा बयान जारी कर बेरोजगार युवाओं के विरोध प्रदर्शन को उचित बताया है। राजद ने इस विरोध प्रदर्शन को साजिश करार दिया है। राजद ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में साजिश की बू नजर आती है। हालांकि, एडीएम के खिलाफ जांच कमेटी बैठा दी गई है। जिस तरह से एडीएम ने हाथ में तिरंगा लिए शख्स की जमकर पिटाई की है, उसका वीडियो सामने आने के बाद शासन की तरफ से एडीएम के खिलाफ जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।

तिरंगा लेकर क्यों किया प्रदर्शन

इतना ही नहीं, आरजेडी ने हालिया विरोध प्रदर्शन पर कहा कि इसमें साजिश की बू नजर आती है। आखिर क्यों प्रदर्शनकारी युवा क्यों हाथों में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। ये अपने आप में सवाल है, जिसकी विवेचना की जानी चाहिए। उधर, तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि छात्रों से अनुरोध है कि धैर्य रखें। हम उनकी समस्याओं के समाधान पर काम कर रहे हैं। हम रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमने 15 अगस्त को घोषणा की है कि 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी।

बहरहाल, अब इस पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए जा चुक हैं। अब देखना होगा कि जांच के उपरांत क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम