newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#AjitDoval: भारत की मदद के लिए अमेरिका हुआ तैयार, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे अजित डोभाल, जानिए वजह

#AjitDoval: वहीं अमेरिका के इस दबाव के पीछे सोशल मीडिया पर NSA अजित डोभाल की करामात मानी जा रही है। सोमवार को ट्विटर पर #AjitDoVal ट्रेंड कर रहा है।

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने तांडव मचाया हुआ है। देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। ऐसे में तमाम देश भारत की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। रही बात अमेरिका की, तो यहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि कोविशील्ड बनाने के लिए जरूरी सभी कच्चे माल और अन्य उत्पादों की आपूर्ति भारत को जल्द से जल्द कराए जाने के लिए अमेरिका में दिन-रात काम जारी है। अमेरिका का यह रुख तब सामने आया है जब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवान के साथ बातचीत हुई।

PM Modi and Joe Biden

जेक ने भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल संग रविवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा, “अमेरिका उपलब्ध संसाधनों की आपूर्ति कराए जाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।” जेक की प्रवक्ता एमिली हॉर्ने ने इसकी जानकारी दी।

Ajit Doval

वहीं अमेरिका के इस दबाव के पीछे सोशल मीडिया पर NSA अजित डोभाल की करामात मानी जा रही है। सोमवार को ट्विटर पर #AjitDoVal ट्रेंड कर रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि ‘भारत के जैम्स बॉन्ड’ ने एक बार फिर कर दिखाया।