newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे कौन-सा पद मिला?

Congress: रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने कांग्रेस को संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर, महासचिव पद की जिम्मेदारी पहले की ही तरह वेणुगोपाल के कांधों पर ही रहेगी। इसके अलावा पार्टी ने कोषाध्यक्ष का प्रभारी अजय माकन को ही सौंपा है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा उलटफेर किया गया है। प्रियंका गांधी की जगह जहां अविनाश पांडे को यूपी का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड का प्रभारी कुमारी सैलजा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है। वहीं, बिहार की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश पर विश्वास जताया है। शीर्ष नेतृत्व ने इन दोनों को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

congress 12

रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने कांग्रेस को संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर, महासचिव पद की जिम्मेदारी पहले की ही तरह वेणुगोपाल के कांधों पर ही रहेगी। इसके अलावा पार्टी ने कोषाध्यक्ष का प्रभारी अजय माकन को ही सौंपा है।

bjp and congress flags

बता दें कि इससे पहले भी इस पद की जिम्मेदारी उनके कांधों पर ही थी। पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्यों के प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। ध्यान दें, पार्टी ने ये फेरबदल ऐसे वक्त में किया है, जब कुछ माह बाद लोकसभा चुनाव के होने हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि आम चुनाव से ठीक पहले किए गए ये फेरबदल कितने कारगर साबित हो पाते हैं।