newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NTA Released City And Center Wise NEET UG Exam 2024 Result : एनटीए ने शहर और सेंटर वाइज जारी किया नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट, चेक करने के लिए यहां करें क्लिक

NTA Released City And Center Wise NEET UG Exam 2024 Result : सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट अपलोड करने के लिए एनटीए को आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया था। कुछ स्टूडेंट्स पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग कर रहे हैं। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सोमवार को फिर से इस मामले में सुनवाई होनी है।

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट एक बार फिर जारी किया गया है। परीक्षा को लेकर मचे विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब पेपर आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शहर और एग्जाम सेंटर के आधार पर रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट अपलोड करने के लिए एनटीए को आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया था।

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
– सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
– यहां होम पेज पर दिख रहे NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अभ्यर्थी अपनी लॉगिन डिटेल सब्मिट करके प्रोसीड करें।
– प्रोसीडिंग पूरी होने के बाद रिजल्ट सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।

आपको बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा का 4 जून रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही इस पर विवाद शुरू हो गया। इस बार परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। हैरानी की बात ये है कि इन 67 में से 6 छात्र तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी। इसी बात को लेकर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 67 टॉपर कैसे हो सकते हैं। वहीं 6 टॉपर के एक ही सेंटर से होने को लेकर प्रश्नपत्र लीक होने का संदेह भी जताया जा रहा है। साथ ही एक सेंटर में प्रश्नपत्र देर से पहुंचने के कारण वहां के 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। अभ्यथियों की ओर से ग्रेस मार्क्स दिए जाने में भी धांधली का आरोप लगाया गया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसके बाद इन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर इनकी दोबारा परीक्षा कराए जाने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। कुछ स्टूडेंट्स पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को फिर से इस मामले में सुनवाई होनी है।