newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamta Banerjee : ‘बेशक माताओं के आगे आंचल फैलाकर भीख मांगनी पड़े मगर.. केंद्र पर फंडिंग को लेकर ममता ने बोला हमला

Mamta Banerjee : बनर्जी ने कहा, ”मेरे मष्तिष्क में, मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस बात के लिए बेशक में जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर पश्चिम बंगाल में हमारी माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फ़ैलाने वाली।

नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने वाली तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ”मैं बेशक साड़ी का आंचल फैलाकर राज्य की महिलाओं से भीख मांग लूंगी मगर में दिल्ली (केंद्र सरकार) से नहीं मांगूगी।” आपको बता दें ये बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फंड के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी नीत और नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कही है। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ अपने तीखे बयान में कहा कि उन्हें भले ही आंचल फैलाकर राज्य की महिलाओं से भीख क्यों न लेनी पड़े लेकिन दिल्ली से भीख मांगने के लिए कभी तैयार नहीं होंगी। केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि मेरी इस बात के कारण इस बात की प्रबल संभावना है कि अगले वर्ष केंद्र सरकार राज्य को फंड न दे।

आपको बता दें कि इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, राजधानी कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”मेरे मष्तिष्क में, मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता। अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस बात के लिए बेशक में जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर पश्चिम बंगाल में हमारी माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फ़ैलाने वाली।

गौर करने वाली बात ये है कि अभी कुछ दिनों पहले बीते महीने 29 मार्च को ममता बनर्जी ने फंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना दिया था। वहीं केंद्र सरकार पर फंडिंग के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार का आरोप है कि राज्य में 100 दिन वाले काम की योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए केंद्र से बकाया फंड प्राप्त नहीं हुआ है।