
नई दिल्ली। लोकसभा में आज तमिलनाडु की डीएमके पार्टी के सांसद नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। डीएमके सांसदों की टी-शर्ट पर लिखा था निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डीएमके सांसदों को सदन की गरिमा याद दिलाते हुए उनके इस कृत्य पर नाराजगी जताई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद ओम बिरला बोले, मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि कुछ सदस्य सदन की गरिमा को लगातार भंग कर रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन की एक मर्यादा और गरिमा होती है जिसका सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी है।
वहीं इस मुद्दे पर गतिरोध के बीच सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए किस तरह का आचरण और व्यवहार होना चाहिए इसकी जानकारी सदन के सदस्यों को होनी चाहिए। अगर किसी को इस बारे में जानकारी नहीं है तो उसे नियम संख्या 349 को पढ़ना चाहिए। बिरला ने कहा कि बतौर अध्यक्ष यह मेरी जिम्मेदारी है कि सभी सदस्य सदन की मर्यादा को बनाए रखें। आपको बता दें कि परिसीमन को लेकर तमिलनाडु सरकार का केंद्र सरकार के साथ मनमुटाव चल रहा है।
परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्पष्ट कर चुके हैं कि इससे दक्षिण के किसी भी राज्य को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके बावजूद डीएमके के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है। नई शिक्षा नीति के तहत तीन भाषा पाठ्यक्रम का भी तमिलनाडु की डीएमके सरकार विरोध कर रही है। तमिलनाडु के डिप्टी सीएम एमके स्टालिन का कहना है कि केंद्र सरकार इसके जरिए गैर हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी को जबर्दस्ती थोपना चाहती है। कमल हासन, प्रकाश राज जैसे अभिनेता जो खुद बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं वो भी हिंदी का विरोध कर रहे हैं।