newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

War Of Words: गठबंधन टूटते ही अखिलेश यादव पर ओमप्रकाश राजभर का तीखा तंज, बोले- चाचा और भाभी को तो संभाल न पाए…

शनिवार को ही सपा के ट्विटर हैंडल पर ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव के लिए चिट्ठी जारी कर कहा गया था कि उनको जहां सम्मान मिलता हो, वहां वे जाने के लिए स्वतंत्र हैं। राजभर और अखिलेश के बीच तनातनी यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही चल रही है।

जौनपुर। समाजवादी पार्टी यानी सपा के गठबंधन से दुत्कारे जाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा। राजभर ने पार्टी की युवा मोर्चा की बैठक से पहले मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सपा से गठबंधन टूट चुका है। उन्होंने ये भी तंज कसा कि जब अखिलेश अपने चाचा शिवपाल सिंह और भाभी अपर्णा यादव को संभाल न सके, तो मुझे कहां से संभालेंगे। सुभासपा अध्यक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि अखिलेश अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों के बीच जुबानी जंग और तेज हो सकती है।

om prakash rajbhar

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में एसी की राजनीति की हवा खराब हो गई है। एसी आराम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन यूपी में कुछ नेताओं को एसी की हवा रास आ गई है। बता दें कि शनिवार को ही सपा के ट्विटर हैंडल पर ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव के लिए चिट्ठी जारी कर कहा गया था कि उनको जहां सम्मान मिलता हो, वहां वे जाने के लिए स्वतंत्र हैं। राजभर और अखिलेश के बीच तनातनी यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही चल रही है। राजभर ने पहले भी कहा था कि अखिलेश को एसी कमरे से निकलकर लोगों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचना चाहिए।

om prakash rajbhar

आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी और अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की हार के बाद राजभर ने ये भी कहा था कि वो अपने करीब 350 साथियों के साथ आजमगढ़ में प्रचार कर रहे थे, लेकिन अखिलेश वहां एक दिन के लिए भी नहीं आए। इसी वजह से धर्मेंद्र की हार हुई। राजभर ने अब संकेत दिए हैं कि वो मायावती के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि इस बारे में पार्टी के नेताओं और विधायकों की राय ली जाएगी। राजभर ने ये आरोप भी लगाया कि अखिलेश चुनाव का टिकट देने में भी पक्षपात करते हैं।