newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Resigns: सिद्धू के इस्तीफे पर CM चन्नी का बड़ा बयान, कहा- मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं…

Navjot Singh Sidhu’s resignation : पंजाब में आज बवाल मच गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बाद चौतरफा प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है।

नई दिल्ली। पंजाब में एक बार फिर बवाल मच गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बाद चौतरफा प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि, मैंने पहले कह दिया था कि सिद्धू पंजाब के लिए फिट नहीं हैं। वो स्थिर आदमी नहीं है। उधर, पंजाब के नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल चरणजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सिद्धू ने कोई इस्तीफा दिया है।

निसंदेह उनका यह बयान काफी हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू नाराज हैं तो उनसे बात की जाएगी। लेकिन, मुझे अभी उनके इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू हमारे अच्छे प्रधान हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा चन्नी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्धू से जुड़े सवालों से खुद को बचाते हुए किसानों के मसले पर आ गए। लेकिन, इस बीच सियासी गलियारों में सभी इस बात को लेकर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर सिद्धू का इस्तीफा दे देते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी तक नहीं होती है।

punjab

आखिर इसके पीछे की वजह क्या है और तो और पार्टी के तमाम बड़े नेता खुद को मीडिया से बचाते हुए सिद्धू के इस्तीफे से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते हैं। बहरहाल, ऐसे में देखना यह होगा कि पार्टी के कर्ताधर्ता राहुल, सोनिया और प्रियंका का अगला कदम क्या होता है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से सिद्धू आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के बीच जारी विवाद तो जगजाहिर है।  वहीं, मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कंग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सिद्धू के इस्तीफे पर किसी भी प्रकार की  प्रतिक्रिया देने पर परहेज किया। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि मैं इसके बारे में आपसे बाद में बात करूंगा।

sidhu

बता दें कि इसस पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिंद्धू के संदर्भ में बयान  जारी  कर कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं सिद्धू को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा। कैप्टन ने यह भी कहा था कि सिद्धू के नेतृत्व में पार्टी 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी। उधर, आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के इस्तीफे पर बयान जारी कर कहा कि सिद्धू किसी गरीब के बेटे  का प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर पाए।