newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjwala Gas Cylinder: नए साल पर इस राज्य की सरकार हुई जनता पर मेहरबान, उज्ज्वला गैस सिलेंडर की कीमतों में कर दी इतनी कटौती

Ujjwala Gas Cylinders: इसी कड़ी में मौजूदा सरकार ने नए साल के मौके पर गैस सिलेंडर के दाम को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद आम जनता राहत की सांस लेती हुई नजर आ रही है। दरअसल, पहले उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए थी, जिसे मौजूदा सरकार द्वारा घटाकर अब 450 रुपए कर दिया गया है।

नई दिल्ली। क्या आप भी राजस्थान से आते हैं और गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुके हैं, तो यकीन मानिए, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। आपको तो पता ही होगा कि बीते दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल कर भजन लाल शर्मा को सीएम पद की कमान सौंपी। वहीं, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर अब विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए कमर कस चुके हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार द्वारा कई ऐसे नियमों में बदलाल किया गया है, जिसका सीधा असर आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ने जा रहा है।

इसी कड़ी में मौजूदा सरकार ने नए साल के मौके पर उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर के दाम को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद आम जनता राहत की सांस लेती हुई नजर आ रही है। दरअसल, पहले उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए थी, जिसे मौजूदा सरकार द्वारा घटाकर अब 450 रुपए कर दिया गया है। जिसके बाद आम जनता राहत की सांस लेती हुई नजर आ रही है, लेकिन सरकार के लिए अपने इस कदम को धरातल पर उतारने की राह आसान नहीं होगी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि वो कैसे?

दरअसल, अगर उक्त कदम को धरातल पर उतारा जाता है, तो इससे प्रदेश सरकार पर 626 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इससे पहले गहलोत सरकार ने सत्ता में रहते हुए उज्जवला योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर देने का प्रावधान किया था। वहीं, अब नए साल के मौके पर मौजूदा सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए इसकी कीमतों में 50 रुपए की कटौती कर दी है।