newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: देश में एक बार फिर कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 18 की मौत

Coronavirus: सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान देश में महामारी (CoronaVirus) के 12,781 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 18 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गवाई है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो एक दिन पहले की तुलना में आज वायरस के नए मामले थोड़े कम हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से अपना विकराल रूप दिखाने लगा है। एक दिन पहले जहां रविवार को भारत में वायरस के 12899 केस दर्ज हुए थे। इसके साथ ही 15 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, आज एक बार फिर कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान देश में महामारी (CoronaVirus) के 12,781 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 18 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गवाई है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो एक दिन पहले की तुलना में आज वायरस के नए मामले थोड़े कम हैं। आज देश में सामने आए कोरोना के नए मामलों के बाद एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है।

देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत

देश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों के साथ ही इससे ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में वायरस से 8,537 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में रही। यहां सबसे ज्यादा 3085 लोग वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। इसके बाद केरल में 2204 और दिल्ली में 1104 मरीज वायरस को हराकर स्वस्थ हुए हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत बना हुआ है।

बीते 24 घंटे में केरल में सामने आए सबसे ज्यादा केस

देश में एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों में 0.18 फीसदी बनी हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा केरल में एक्टिव केस (1161) बढ़े हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 918, तमिलनाडु में 449, दिल्ली में 423 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं।

corona virus

मौत का कुछ ऐसा है आंकड़ा

कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो आज सोमवार को बीते 24 घंटों में 18 मौतें दर्ज हुई हैं। इन मौतों में से 11 केरल में हुई है। दिल्ली में 3, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा है।