newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: अब नवाब मलिक ने खोला समीर वानखेडे के खिलाफ मुंह, तो हो जाएगी दिकक्त, BJP नेता की शिकायत से खौफ में NCP नेता.!

Sameer Wankhede Nawab Malik : इस बीच कई मौकों पर नवाब की भी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखीं। बीते दिनों उनके खिलाफ मुंबई बीजेपी के यूथ विंग के प्रमुख मोहित कंबोज भारतीय ने दायर की थी। उन्होंने नवाब के द्वारा मानहनि के आरोप में यह मामला दर्ज करवाया था।

एनसीपी नेता और फराज मलिक के पिता नवाब मलिक की फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से महाराष्ट नेता नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर के बीच वाकयुद्ध दिखा था, उसे हम सभी ने देखा। हमने देखा कि कैसे आज के जमाने की सबसे बड़ी ताकत ट्विटर पर रोज नवाब मलिक वानखेड़े परिवार को घेरने के लिए कोई न कोई वीडियो लेकर हाजिर हो जाते थे और उनका यह सिलसिला कमोबेश अभी भी जारी है और कब तक जारी रहेगा। फिलहाल तो यह बता पाना मुश्किल है। लेकिन इस बीच नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के विपक्षी दलों से भी पंगा ले लिया था। जिस तरह उन्होंने महाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया था, उसे हम सभी ने देखा। सोचकर ही हैरानी होती है कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से शुरू हुआ ये मसला कैसे सियासी गलियारों का चर्चित मसला बन गया।

Nawab Malik new

इस बीच कई मौकों पर नवाब की भी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखीं। बीते दिनों उनके खिलाफ मुंबई बीजेपी के यूथ विंग के प्रमुख मोहित कंबोज भारतीय ने दायर की थी। उन्होंने नवाब के द्वारा मानहनि के आरोप में यह मामला दर्ज करवाया था। लेकिन अब खबर है कि माजेगांव मजिस्ट्रेट ने उन्हें 15 हजार रूपए के निजी मुचलके के साथ इस मामले में रिहा कर दिया है। अब मानहनि का यह मामला वापस ले लिया गया है। कथित तौर पर बीजेपी नेता कंबोज ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि एनसीपी के नेता अपने झूठी बातों से मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

उधर, इस पूरे मसले को संज्ञान में लेने के बाद कोर्ट ने कहा था कि मलिक ने अपने बयानों से कंबोज की छवि खराब की है, जिसे देखते हुए मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि) के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया था। एनसीबी ने पिछले महीने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और जहाज पर से ड्रग्स बरामद करने का दावा किया था। मलिक ने अपने आरोप में कहा था कि मलिक ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से लेकर अब तक प्रेसवार्ता कर मेरे और मेरे बहनोई की छवि अपने उलजुलूल बयानों से धुमिल करने का प्रयास किया है। जिसे देखते हुए उन्होंने कोर्ट का रूख किया था। बहरहाल, अब मलिल को इस मामले में 15 हजार रूपए के निजी मुचलके के साथ राहत दे दी गई है।

समीर वानखेड़े के मामले में भी बढ़ी मलिक की मुश्किल

इसके अलावा नवाब मलिक को जहां हाईकोर्ट की तरफ से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी समीर वानखेड़े के मामले में  मुश्किलें बढ़ चुकी है। बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट के जज माधव जामदार नवाब मलिक को समीर वानखेड़े के खिलाफ  कुछ बोलने से मना कर दिया है। इससे पहले उन्हें वानखेड़े के खिलाफ कुछ भी बयानबाजी करने की पूरी इजाजत दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि समीर वानखेड़े एक अधिकारी हैं। लिहाजा नवाब मलिक उनके खिलाफ कोई भी बयानबाजी कर सकते हैं। लेकिन उनसे ये इजाजत कोर्ट की तरफ से छीन ली गई है।