newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Election Opinion Poll: गुजरात चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल, जानिए किसने मारी बाजी? BJP, कांग्रेस या फिर…

Gujarat Election Opinion Poll: इसके अलावा मध्य गुजरात की 61 सीटों में से बीजेपी के खाते में 37 सीटें, कांग्रेस के खाते में 22 और अन्य दलों के खाते में 2 सीटें जाने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके साथ ही सौराष्ठ कच्छ की 54 सीटों में से बीजेपी के खाते में 23, कांग्रेस 31 और अन्य दल मात्र शून्य पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। दक्षिण गुजरात में बीजेपी 25, कांग्रेस 10 और अन्य दल मात्र शून्य सीट पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनावी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। बीते गुरुवार को ही चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान किया था। बता दें कि पहले चरण में 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के सियासी सूरमा कमर कस चुके हैं। कांग्रेस, बीजेपी सहित आम आदमी पार्टी के नेता जनता जनार्दन को रिझाने की दिशा में एक्शन मोड में आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक सूबे में चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन इस चुनावी दंगल में कौन-सा दल बाजी मारने में कामयाब होगा। इसे लेकर मैट्रिज कम्युनिकेशंस नाम की सर्वे एजेंसी ने सर्वे जारी किया है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए क्या कहता है सर्वे…

वहीं, सर्वे एजेंसी मैट्रिज कम्युनिकेशंस के अनुसार, चुनाव के लिहाज से विभिन्न सियासी दलों की स्थिति की बात करें, तो मध्य गुजरात में बीजेपी के खाते में 50.8 फीसद वोट जाने की संभावना व्यक्त की गई है। कांग्रेस 38 फीसद और अन्य दल मात्र 10 फीसद सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा अगर सौराष्ट्र कच्छ की बात करें, तो बीजेपी के हिस्से में 45 फीसद वोट जाने की संभावना व्यक्त की गई है। कांग्रेस 46 फीसद और अन्य दल मात्र 8.6 फीसद वोट पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। वहीं, दक्षिण गुजरात की बात करें, तो बीजेपी 53.9 फीसद वोट पर सिमटती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस 39 फीसद और अन्य दल मात्र 6 फीसद पर ही सिमटती नजर आ रही है।

इसके अलावा मध्य गुजरात की 61 सीटों में से बीजेपी के खाते में 37 सीटें, कांग्रेस के खाते में 22 और अन्य दलों के खाते में 2 सीटें जाने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके साथ ही सौराष्ठ कच्छ की 54 सीटों में से बीजेपी के खाते में 23, कांग्रेस 31 और अन्य दल मात्र शून्य पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है। दक्षिण गुजरात में बीजेपी 25, कांग्रेस 10 और अन्य दल मात्र शून्य सीट पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है।

BJP and Congress

जाति के हिसाब से वोटों का समीकरण

इसके अलावा अगर जाति के हिसाब से प्रदेश के वोटों की स्थिति की बात करें, तो दलित समुदाय की ओर से बीजेपी के खाते में 48 सीटें जाने की संभावना व्यक्त की गई है। कांग्रेस 49, आप 7 और अन्य दल मात्र 4 पर सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आदिवासी समुदाय की ओर से बीजेपी के खाते में 49, कांग्रेस के खाते में 42, आप 2 और अन्य दल मात्र 2 सीटों पर सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। ओबीसी समुदाय की ओर से बीजेपी के खाते में 52 सीटें जाने की संभावना व्यक्त की गई है। कांग्रेस 39, आप 6 , और अन्य दल मात्र 3 सीटों पर ही सिमटते हुए नजर आ रहे हैं।

कौन है पसंदीदा CM कैंडिडेट

वहीं, अगर सूबे के सर्वाधिक पसंदीदा सीएम कैंडिडेट की बात करें, तो सबसे आगे भूपेंद्र पटेल का नाम चल रहा है। उनके अलावा शक्ति सिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी, सुखाराम राठवा और जगदीश ठाकोर का भी नाम शामिल है।

himachal pradesh election board and corporation dominated in bjp ticket distribution rjs | हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: बीजेपी के टिकट बंटवारे में बोर्ड व निगम का बोलबाला, जाने किसे ...

किसका होगा राजतिलक ?

बहरहाल, चुनाव से पहले सामने आए सर्वे ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर से बीजेपी का ही विजयी पताका फहराता हुआ नजर आ रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में कौन किसे मात देने में सफल रहता है और सबसे अहम बात प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन विराजमान हो पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।