newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagdeep Dhankhar On PM Modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को युगपुरुष बताकर की महात्मा गांधी से तुलना, भड़क उठा विपक्ष

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे ये भी कहा कि इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली और उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें साथ आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कुछ अच्छा होता है, तो ये लोग अलग मुद्रा में आ जाते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खतरा बहुत बड़ा है।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के ताजा बयान से सियासत फिर गरमा गई है। दरअसल, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को युगपुरुष बता दिया। इसी पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद् राजचंद्रजी के जयंती समारोह में जगदीप धनखड़ ने मोदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में बात की थी। धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के जरिए देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत के सफल पीएम नरेंद्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे। धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे और नरेंद्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं।

jagdeep dhankhar

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मोदी के बारे में अपने विचार सामने रखते हुए महात्मा गांधी और पीएम मोदी में समानता भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी और मोदी में एक बात समान है कि उन्होंने श्रीमद् राजचंद्रजी को प्रतिबिंबित किया है। आगे धनखड़ ने कहा कि इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली और उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है, तो ये लोग अलग मुद्रा में आ जाते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खतरा बहुत बड़ा है। जिन देशों को आसपास देखते हैं, उनका इतिहास 300, 500 या 700 साल पुराना है। जबकि हमारा इतिहास 5000 साल पुराना।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पीएम मोदी को युगपुरुष बताने और महात्मा गांधी से समानता पर विपक्ष भड़क गया है। कांग्रेस के सांसद मनिक्कम टैगोर ने जगदीप धनखड़ के बयान को शर्मनाक बताया है। एक्स पर अपने पोस्ट में मनिक्कम टैगोर ने लिखा कि अगर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं, तो ये शर्मनाक है। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि आप चापलूसी की सीमा को पार कर चुके हैं। इसके बाद मनिक्कम टैगोर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि सम्मान के साथ कहूंगा कि कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता।

बीएसपी के सांसद दानिश अली ने भी जगदीप धनखड़ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया एक्स के जरिए दी। दानिश अली ने कहा है कि वो उपराष्ट्रपति से पूछना चाहते हैं कि पीएम की पार्टी बीजेपी के एक सांसद को एक खास समुदाय को गाली देने की आजादी देकर कौन से नए युग की शुरुआत हुई है। दरअसल, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी पर आरोप लगा है कि उन्होंने संसद के पिछले सत्र में दानिश अली के लिए अपशब्द कहे। ये मामला संसद की एथिक्स कमेटी को भी जांच के लिए भेजा गया है।