newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NDA Meeting in Delhi: ‘हम देश के लोगों को जोड़ते हैं, लेकिन वो तोड़ते हैं’, PM मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार

NDA Meeting in Delhi : हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया है। ध्यान दें कि आज पोर्ट ब्लेयर में वीडियो में कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी ने विपक्षियों की मीटिंग पर जोरदार हमला बोला।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग बेहद दिलचस्प होती जा रही है। विपक्षियों ने जहां आज राजधानी बेंगलुरु में बैठक आहुत की, तो वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में सत्तारूढ़ दल ने भी दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए के घटल दलों की मीटिंग बुलाई है , जिसमें 38 दल शामिल हो रहे हैं। अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह विपक्ष के 26 दल एनडीए के 36 दलों पर भारी पड़ पाएंगे? वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के इस कदम को नकल करार दिया है। उधर, आज बेंगलुरु में आहुत की गई बैठक में विपक्षियों ने अपने गठबंधन का नामकरण भी कर दिया। बता दें कि विपक्ष ने अपने इस गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। इस नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही दिया था, जिस पर बैठक में शामिल हुए सभी दलों ने अपनी सहमति व्यक्त की। उधर, अब विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र में प्रस्तावित है।

हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया है। ध्यान दें कि आज पोर्ट ब्लेयर में वीडियो में कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी ने विपक्षियों की मीटिंग पर जोरदार हमला बोला। वहीं, एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी घटक दल शामिल होने के लिए होटल पहुंच चुके हैं। एनडीए की मीटिंग से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE: –

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझोता किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, ‘राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना। बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है। यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया।

पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘हम केवल आज की जरूरतों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली पीड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं…हम विकास भी कर रहे हैं और विरासत को भी सहेज रहे हैं, हम मेक इन इंडिया पर भी बल दे रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर रहे हैं, हमारी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निर्णय ठोस है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि वो लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम जोड़ने का काम कर रहे हैं। वहीं, देश की जनता देख रही है कि कैसे केरल में कांग्रेस और लैफ्ट के नेता एक दूसरे के दुश्मन है, लेकिन सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए अब ये लोग एक छत के तले आ रहे हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने बैठक में राजग सहयोगियों को एनडीए का  अर्थ भी बताया। उन्होंने बताया कि NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, ‘जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

पीएम मोदी ने आगे  अपने संबोधन में कहा कि, ‘ हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी ।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं…हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।

पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन की खूबियों को रेखांकित करते हुए कहा कि हाल ही में एनडीए के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं। ये 25 साल विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति के रहे हैं। इसका मतलब है राज्यों के विकास से देश का विकास।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्य़क्षता में बैठक का सेज सज चुका है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी 38 दल शामिल हो चुके हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।

 

उधर, बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों के साथ एक ग्रुप फोटो भी ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए के घटल दलों की बैठक अध्य़क्षता करने पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने एनडीए के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात की। इस बीच एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का को माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं, जहां उनका स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने माल्यार्पण कर किया है।

अनुप्रिया पटेल भी मीटिंग में शामिल होने दिल्ली के अशोका होटल में पहुंच चुके हैं।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्य़क्ष उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं, जहां उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।

नागालैंड के सीएम नेफियू रियो भी एनडीए की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले भी दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं।

लोजपा ( आर) प्रमुख चिराग पासवान भी एनडीए के घटक दलों की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं।

असम के मुख्यमंत्री अतुल बोरे मीटिंग में शामिल होने पहुंचे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डी भी दिल्ली के अशोका होटल एनडीए की मीटिंग में शामिल होने पहुंच चुके हैं।

दिल्ली के अशोका होटल में बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा एक समय-परीक्षणित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।

बैकग्राउंड  

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है। ऐसे में सभी अपनी-अपनी गोटियं फिट करने में जुट चुके हैं। विपक्ष से लेकर सत्तापक्ष तक में चुनाव को लेकर सियासी कोलाहल जारी है। इसी कड़ी में जहां आज राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलो की बैठक बुलाई गई, जिसमें आज विपक्षियों के गठबंधन का नामकरण भी किया गया है। बता दें कि विपक्षियों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। ध्यान दें कि इस  नाम को रखने का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था, जिस पर मीटिंग में शामिल सभी नेताओं  ने आम सहमति व्यक्त की। उधर, अब दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए ने बैठक बुलाई है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। बहरहाल, अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बैठक संपन्न होने के बाद क्या कुछ फैसला लिया जाता है।