newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा

INDIA Alliance Meeting LIVE: ध्यान दें, तीन राज्यों में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन ने 6 दिसंबर को बैठक बुलाने का फैसला किया था, लेकिन कई नेताओं ने आने अमसर्थता जाहिर की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बैठक रद्द कर दी गई थी। इसके बाद अब दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला किया है। अब आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बैठक में किन मुद्दों पर फैसला किया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में कांग्रेस को मिली पराजय ने इंडिया गठबंधन में खलबली मचा दी है। यह इसी खलबली का आलम है कि आज दिल्ली के अशोका होटल में सभी विपक्षी दलों के नेता जुटे हैं। जिसमें से कुछ कल ही दिल्ली पहुंच चुके थे, तो वहीं कुछ आज सुबह ही पहुंचे हैं। सभी नेता पहुंच चुके हैं। बैठक शुरू हो चुकी है। बता दें कि बैठक की शुरुआत सबसे पहले आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन से शुरू की। उधर, बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव, ममता बनर्जी ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल शाम को ही दिल्ली पहुंच चुके थे। ध्यान दें, तीन राज्यों में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन ने 6 दिसंबर को बैठक बुलाने का फैसला किया था, लेकिन कई नेताओं ने आने अमसर्थता जाहिर की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बैठक रद्द कर दी गई थी। इसके बाद अब दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला किया है। अब आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बैठक में किन मुद्दों पर फैसला किया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

LIVE UPDATE:-

‘इंडिया अलायंस की बैठक के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”आज यहां हुई चौथी बैठक में इंडिया अलायंस के 28 राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ”’…जल्द ही टिकट वितरण के बाद सभी पार्टियां मैदान में उतरने को तैयार हैं.” वह यह भी कहते हैं, “मैंने पहले दिन से कहा है कि इंडिया अलायंस की रणनीति पीडीए होगी। हम बीजेपी को हराएंगे…यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ…”

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए खरगे का नाम प्रस्तावित किए जाने का केजरीवाल ने समर्थन किया।

बैठक में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।

इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो चुकी है, जिसमें सांसदों के निलंबन, संसद की सुरक्षा में सेंध, सीट शेयरिंग, पीएम फेस सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

दिल्ली के अशोका होटल में जुटे विपक्षी नेताओं ने इंडिया गठबंधन के बैठक का सिलसिला शुरू कर दिया है।

बैठक शुरू होने से पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ मुलाकात हुई।